बिहार के थाने में ही सगी बहनों के बीच चप्पल, थप्पड़ युद्ध, घंटों चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा...देखिए VIDEO

बिहार के भभुआ थाने में ही दो सगी बहनों के बीच जमकर चप्पल, लात-घूंसे चले. हालांकि कई लोग बीच-बचाव की कोशिश करते रहे, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था. यह हाई वोल्टेज ड्रामा घंटों तक चलता रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भभुआ थाना परिसर में दो सगी बहनों के बीच जमकर मारपीट हुई
  • पानपति देवी ने जमीन विवाद को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी
  • पानपति देवी की कुल 7 बहनें हैं, जिनमें से 3 को पिता ने संपत्ति दी है, इसी पर विवाद
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना मंगलवार को उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब वहां पहुंची दो सगी बहनों के बीच जमकर चप्पल, लात-घूंसे चले. हालांकि कई लोग बीच-बचाव की कोशिश करते रहे, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था. यह हाई वोल्टेज ड्रामा घंटों तक चलता रहा. अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

आखिर क्या है पूरा माजरा

जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना क्षेत्र के डड़वा गांव निवासी पानपति देवी ने 17 अगस्त को जमीन विवाद को लेकर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. विरोध करने पर उनके घर में घुसकर उनके और उनके पुत्र के साथ मारपीट की गई और दुर्व्यवहार किया गया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद दोनों पक्ष भभुआ थाना पहुंचे, जहां कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई.

पहले भी हो चुकी है मारपीट

ग्रामीणों के अनुसार, पानपति देवी की कुल सात बहनें हैं. उनके पिता ने अपनी संपत्ति में से तीन बहनों को हिस्सा दे दिया है, जिससे अन्य बहनों के साथ अक्सर विवाद होता रहता है. इसी विवाद को लेकर बहनों के बीच मारपीट की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. भभुआ पुलिस ने बताया कि डड़वा गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, एफआईआर दर्ज की गई है. थाना परिसर में हुई मारपीट की सूचना पर जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

(प्रमोद कुमार की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attack: 1200 KM दूर मिला आरोपी राजेश का एक और कनेक्शन | Latest Updates