बिहार: घर में लूटपाट करने आए बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को उतारा मौत के घाट, जेवर लेकर फरार

Bihar crime news: पुलिस मृतक महिला की पहचान और घटना की जानकारी में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पटना:

बिहार की राजधानी पटना में एक बुजुर्ग महिला की अपराधियों ने गला घोटकर हत्या कर दी. ये वारदात बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत पासवान टोला की है. जानकारी के अनुसार महिला की आयु 75 वर्षीय की थी. आरोपी लूटपाट करने के लिए महिला के घर आए थे और इस दौरान उन्होंने  बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी को पकड़ने की हर कोशिश की जा रही है.

लाखों रुपये के जेवरात चोरी

हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि महिला के घर से लाखों रुपये के जेवरात गायब हैं. पुलिस मृतक महिला की पहचान और घटना की जानकारी में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल है.

मेरठ में महिला की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या

दूसरी ओर, यूपी के मेरठ जिले के दौराला क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला की मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने दिनदहाड़े कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) कमलेश बहादुर ने बताया कि मवीमीरा गांव में सोनी (28) अपने भाई अनुज के मकान से निकलकर पैदल जा रही थी और वह जब बड़े मंदिर के पास पहुंची तभी मोटरसाइकिल से आये एक युवक ने उस पर गोलियां चला दीं.

बहादुर ने बताया कि गम्भीर रूप से घायल सोनी को मोदीपुरम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि करीब आठ साल पहले सोनी की शादी मुजफ्फरनगर के जानसठ के सतेन्द्र से हुई थी लेकिन कुछ विवाद के चलते उनके बीच तलाक हो गया था. (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- आगरा में पत्नी ने करंट लगाकर पति की हत्या की

Featured Video Of The Day
Dubai में टीचर बनना चाहते हैं तो जान लें पूरा प्रोसेस, लाखों में मिलती है सैलरी | Teacher | Jobs
Topics mentioned in this article