Bihar Crime: 20 साल से चले आ रहे विवाद का खूनी अंत, पांच की गोली मार कर हत्या

बिहार में सालों पुराने भूमि विवाद में बुधवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार में जमीन के विवाद में पांच लोगों की हत्या. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बिहारशरीफ:

बिहार के नालंदा जिले के छबीलापुर थाने के लोदीपुर गांव में भूमि विवाद के सिलसिले में बुधवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद एस ने घटना में पांच लोगों के मरने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक ही परिवार के यदु यादव (60), पिंटू यादव (30), मघेश यादव (25) , धीरेंद्र यादव (50) एवं शिवल यादव (40) शामिल हैं. बताया जाता है कि परशुराम यादव और नीतीश यादव के बीच 50 बीघा जमीन को लेकर करीब 20 वर्षों से विवाद चला आ रहा था और इस बार भी इस जमीन पर रोपनी नहीं हो सकी थी.

बुधवार को भी जमीन को लेकर दोनों पक्ष के बीच हुए विवाद और झड़प के दौरान नीतीश गुट द्वारा की गयी गोलीबारी में परशुराम यादव गुट के तीन व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान हो गयी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Under 19 Women's T20 World Cup: भारत ने जीता U-19 महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article