जमीन बेचने से घर में आए थे 75 लाख, पैसों के लालच में भाई ने ही कर दी हत्या; साजिश में शामिल 5 गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में केशव कुमार, हर्षित कुमार और हरिओम कुमार (तीनों मृतक के चचेरे भाई) हैं, जबकि सौरभ कुमार और एक अन्य केशव कुमार मृतक के चचेरे भाइयों के दोस्त हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नालंदा:

बिहार के नालंदा में एक भाई ने अपने ही भाई की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर शव को कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में अब 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द ही दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.

घटना राजगीर के नई पोखर की है. पुलिस ने यहां प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले का खुलासा हुआ है. नालंदा पुलिस ने इस कांड में मृतक के तीन चचेरे भाइयों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद की है.

नालंदा के एसपी भारत सोनी ने बताया कि मृतक नीरज कुमार उर्फ झुन्नू ने पैतृक जमीन बेचकर 75 लाख रुपये हासिल किए थे. इसी राशि में हिस्सेदारी को लेकर तीन चचेरे भाइयों ने दो दोस्तों के साथ मिलकर 17 मार्च की शाम उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. मृतक का शव 18 मार्च की सुबह कुएं से बरामद किया गया.

गिरफ्तार आरोपियों में केशव कुमार, हर्षित कुमार और हरिओम कुमार (तीनों मृतक के चचेरे भाई) हैं, जबकि सौरभ कुमार और एक अन्य केशव कुमार मृतक के चचेरे भाइयों के दोस्त हैं. सभी ने मिलकर साजिश के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.

एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी.
 

Featured Video Of The Day
Indian Army on India Pakistan Conflict: सेना की काउंटर अटैक की छूट | India Pak Ceasefire Updates