दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 500 किलो गांजा तस्करी का मास्टरमाइंड 6 साल बाद गिरफ्तार

ये मामला साल 2019 का है, जब दिल्ली के कश्मीरी गेट के मेटकॉफ बस अड्डे पर पुलिस ने एक ट्रक से 500 किलो गांजा बरामद किया था. इस दौरान तीन लोग असलम खान, मौसम खान (नूंह, हरियाणा निवासी) और जाकम खान (अलवर, राजस्थान निवासी) को गिरफ्तार किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के खिलाफ अपने जीरो टॉलरेंस अभियान और 'नशा मुक्त भारत अभियान' के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहे एक कुख्यात गांजा तस्कर जमील अहमद को हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां गांव से गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला

ये मामला साल 2019 का है, जब दिल्ली के कश्मीरी गेट के मेटकॉफ बस अड्डे पर पुलिस ने एक ट्रक से 500 किलो गांजा बरामद किया था. इस दौरान तीन लोग असलम खान, मौसम खान (नूंह, हरियाणा निवासी) और जाकम खान (अलवर, राजस्थान निवासी) को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में सामने आया था कि इन सभी को गांजा लाने के लिए जमील अहमद ने उड़ीसा भेजा था.

पुलिस जांच में ये भी सामने आया कि गांजा उड़ीसा से खरीदा गया था और जमील ही इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड है. उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई, लेकिन वह लगातार फरार रहा. अदालत ने उसकी अग्रिम जमानत भी यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि इस मामले में उसकी कस्टोडियल पूछताछ जरूरी है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके.

कैसे हुई गिरफ्तारी

साल 2025 में इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच की ANTF यूनिट को सौंपी गई. टीम ने लगातार मेहनत और गुप्त सूचना के आधार पर आखिरकार 8 मई 2025 को जमील अहमद को उसके गांव पिनगवां से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह मुंबई में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम कर रहा था और अक्सर मोबाइल नंबर बदलता रहता था.

उड़ीसा कनेक्शन और गैब्रियल-पॉल का नेटवर्क

पूछताछ में जमील ने बताया कि उसने गांजा उड़ीसा के गैब्रियल और पॉल नाम के दो तस्करों से खरीदा था। टीम उड़ीसा के गजपति ज़िले के टिकमाला गांव पहुंची, जहां पता चला कि गैब्रियल एक बड़ा ड्रग स्मगलर है, जो पहाड़ी इलाकों में गांजे की खेती करता है. उसे साल 2020 में 17 करोड़ की गांजा खेती के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है और अब भी उसकी तलाश जारी है.

Featured Video Of The Day
Shefali Verma EXCLUSIVE: NDTV पर 'चैंपियन' बेटी ने बताया कैसे हासिल किया लक्ष्य? | Women's World Cup