प्रतीकात्मक तस्वीर.
बेंगलुरु:
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यालयों पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की छापेमारी के बाद कर्नाटक में कम से कम 14 लोगों को राजद्रोह के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि ये गिरफ्तारियां बृहस्पतिवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों से की गईं.
बेंगलुरु शहर पुलिस ने एक बयान में बताया कि इन 14 लोगों के खिलाफ देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने संबंधी धारा समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कडुगोंडानाहल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने बताया कि इनमें से दो आरोपी बेंगलुरु और शेष 12 आरोपी राज्य के विभिन्न हिस्सों के हैं.
उसने बताया कि आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा, भारत में आक्रोश, हिंदू छात्र खतरे में? | Hindu | PM Modi














