45 लोगों के हर मूवमेंट पर रखी जा रही थी नजर... बाबा सिद्दीकी मर्डर के मुख्य शूटर को पुलिस ने ऐसे दबोचा

एडीजी यश ने बताया कि शिवकुमार को शरण देने व नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस की गिरफ्त में मुख्य शूटर
मुंबई:

महाराष्ट्र पुलिस बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की उलझी हुई गत्थियां सुलझाने में लगी हुई है. इस सिलसिले में लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है. हत्या के बाद से फरार चल रहा शिवकुमार भी अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. बाबा सिद्दीकी का मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम और उसे पनाह देने वाले उसके साथियों को बहराइच से गिरफ़्तार किया गया. मुंबई पुलिस को यूपी एसटीएफ के साथ जॉइंट ऑपरेशन में ये बड़ी कामयाबी मिली.

यूपी एसटीएफ और मुंबई पुलिस अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में वॉन्टेड शूटर शिवकुमार और 4 अन्य को बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार कर लिया है.

कैसे मिला शूटर शिव कुमार की लोकेशन

शिवकुमार को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम 21 दिनों से उसको ट्रैक कर रही थी. शिवकुमार के परिवार और करीबियों का पूरा डाटा खंगाला गया था, जिसमें कुल 45 लोग शामिल थे. पुलिस की तरफ से इन 45 लोगों पर नज़र रखी जा रही थी और इनके हर एक मोमेंट को ट्रैक किया जा रहा था कि यह लोग कहा जाते हैं और किस से मिलते हैं. जैसे जैसे मामले की जांच आगे बढ़ी और लोगों को ट्रैक किया गया, तब जांच 4 लोगों पर आकर रुकी. जो की लगातार शिवकुमार से संपर्क में थे.

बाबा सिद्दीकी को बांद्रा के खेर नगर में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर 12 अक्टूबर की रात को 3 लोगों ने गोली मार दी थी. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

शिवकुमार को पकड़ने के लिए कैसे बिछाया जाल

पुलिस पकड़े गए चारों आरोपियों पर कुछ दिनों से कड़ी नज़र रखे हुई थी, उनकी लोकेशन को ट्रैक किया गया. जिसके बाद क्राइम ब्रांच को यह पुष्टि हो गई कि यह 4 लोग शिव कुमार गौतम से मिलते हैं और लगातार उसके संपर्क में है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया और 10 तारीख का इंतजार किया कि ये 4 लोग शिव शिवकुमार से मिलने जाए. शिवकुमार ने जहां सेफ हाउस बनाया था वहां पर भी पुलिस ने अपना जाल बिछाया था. जैसे ही शिव कुमार वहां पहुंचा वैसे ही क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ ने उसे और उसके 4 साथियों को गिरफ़्तार कर लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0: Birthright Citizenship ख़त्म करने का प्रवासी भारतीयों पर क्या होगा असर? | NDTV Xplainer