असम में शिक्षक की बार-बार की छेड़खानी से तंग आकर 14 साल की लड़की ने की आत्‍महत्‍या

असम में एक शिक्षक की बार-बार की छेड़छाड़ से परेशान एक 14 साल की एक लड़की ने आत्‍महत्‍या कर ली. लड़की ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने कई गंभीर और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने 26 मई को पहली बार लड़की से छेड़छाड़ की थी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • असम के तिनसुकिया जिले में 14 वर्षीय छात्रा ने शिक्षक की बार-बार छेड़छाड़ के कारण आत्महत्या कर ली.
  • छात्रा ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
  • पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहली बार 26 मई को आरोपी शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी.
  • छात्रा ने 6 जुलाई को आत्‍महत्‍या कर ली, लेकिन इससे पहले उसने 3 जून को भी आत्महत्या का प्रयास किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
दिसपुर:

असम के तिनसुकिया जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बच्‍चों को आदर्श का पाठ पढ़ाने वाले एक शिक्षक की कथित बार-बार होने वाली छेड़छाड़ के बाद एक 14 साल की एक लड़की ने आत्‍महत्‍या कर ली. 14 साल की छात्रा नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. लड़की ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है. इस सुसाइड नोट में लड़की ने कई बड़े और चौकाने वाले खुलासे किए हैं. यह घटना इस साल मई से शुरू हुई थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना रविवार को पूर्वी असम के तिनसुकिया जिले के ढोला में हुई. 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 26 मई को लड़की के साथ पहली बार उसके शिक्षक विहिकू छेत्री ने छेड़छाड़ की थी. कक्षा खत्‍म होने और अन्य छात्रों के चले जाने के बाद उसे स्कूल की रसोई में कोका-कोला में नींद की गोलियां मिलाकर दी गईं. इसके बाद छात्रा ने 3 जून को स्कूल में कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए शिक्षकों ने उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने किसी तरह उसकी जान बचाई. इस मामले में लड़की के परिवार द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने ढोला थाने में पॉस्‍को एक्ट की विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

6 जुलाई को फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या

हालांकि लड़की ने 6 जुलाई को दुपट्टे का इस्तेमाल कर घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़की के भाई ने रविवार शाम को ढोला पुलिस स्टेशन में आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए एक और एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने लड़की के घर की तलाशी ली और चार पेज का एक सुसाइड नोट बरामद किया है. 

Advertisement

3 जून को भी की थी आत्‍महत्‍या की कोशिश

सूत्रों ने बताया कि लड़की काफी समय से शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ का सामना कर रही थी. उसने 3 जून को भी आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली थी. इस घटना के बाद शिक्षक को पुलिस ने 11 जून को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि लड़की ने रविवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की की आत्‍महत्‍या के वक्‍त आरोपी शिक्षक जेल में था. 

Advertisement

इस मामले में कई और चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं, जिसके कारण छात्रा ने आत्महत्या कर ली. एनडीटीवी ने वो सुसाइड नोट हासिल किया है, जिसे पुलिस ने आज सुबह की गई तलाशी के दौरान उसके घर से जब्त किया था. लड़की ने अपने शिक्षक पर उसके साथ छेड़छाड़ करने और 3 अन्य शिक्षकों पर मामले को बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. 

Advertisement

विभिन्‍न संगठनों ने की कड़ी सजा की मांग 

इस मामले ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है और विभिन्न संगठनों ने आरोपी शिक्षक के लिए कड़ी और कड़ी सजा की मांग की है. सूत्रों ने बताया कि आरोपी शिक्षक बार-बार छेड़छाड़ करने से पहले लड़की को नींद की गोलियां देता था. 

Advertisement

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
Patna Gopal Khemka Murder Case: शूटर उमेश गिरफ्तार, उदयगिरी अपार्टमेंट में STF की बड़ी छापेमारी
Topics mentioned in this article