असम के तिनसुकिया जिले में 14 वर्षीय छात्रा ने शिक्षक की बार-बार छेड़छाड़ के कारण आत्महत्या कर ली. छात्रा ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहली बार 26 मई को आरोपी शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी. छात्रा ने 6 जुलाई को आत्महत्या कर ली, लेकिन इससे पहले उसने 3 जून को भी आत्महत्या का प्रयास किया था.