हमले के बाद नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हैदराबाद:
आंध्र प्रदेश के तुली में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के नेता पोलनाती शेषगिरी राव एक युवक द्वारा हंसिया से हमले के बाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हमलावर साधु के भेष में गुरुवार सुबह राव के घर भिक्षा मांगने के बहाने आया था.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि टीडीपी नेता अपने घर के प्रवेश द्वार पर हमलावार को अनाज देते हुए दिख रहे हैं. तभी साधु के भेष में पहुंचे हमलावर धारदार हथियार निकालता है और राव पर हमला कर देता है.
नेता को घायल करने बाद आरोपी भागता दिख रहा है. तभी एक महिला घर से बाहर आती है और उसके पीछे दौड़ती हुई शोर मचाती है.
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध मोटरसाइकिल से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है.
साथ ही उन्होंने बताया कि हमले में राव के सिर और गर्दन पर चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Featured Video Of The Day
Delhi Blast पर Pakistan का कबूलनामा: 'दिल्ली से कश्मीर तक हमने मारा' अनवर उल हक | Kachehri














