गाजियाबाद में कार सवार युवकों का दुस्साहस सामने आया है जहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को रौदने का प्रयास कर कार सवार युवक कार को तेज स्पीड से भगाने लग जाते हैं. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी कार के बोनट पर लटक जाता है. घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज (CCTV FOOTAGE) भी सामने आया है. वीडियो में आप ट्रैफिक पुलिस कर्मी को कार पर लटका हुआ देख सकते हैं. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डाल कर उन्हें रोकना चाहा. लेकिन कार सवार युवक कार दौड़ाते हुए फरार हो गए.
हालांकि कार का नम्बर ट्रेस कर पुलिस ने कार चालक युवक को गिरफ्तार कर लिया है वही उसके अन्य साथियों की तलाश में अब पुलिस जुटी है.
गाजियाबाद में कल देर शाम कुछ कार सवार युवको का दुस्साहसपूर्ण वाकया सामने आया. एक कार सवार ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को अपनी कार के बोनट पर घसीटता हुआ करीब 2 किलोमीटर तक कार दौड़ा दी.
मामला गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके का है जहांसे होली चाइल्ड स्कूल के पास चौराहे पर कार में सवार कुछ युवकों की टक्कर एक साइकिल सवार से हो जाती है. इसके बाद कार सवार युवक वहां से निकलने की कोशिश करता है लेकिन आगे खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश करता है. पर युवकों का दुस्साहस इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को ही रौंदने की कोशिश कर डालते हैं.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी बचने के लिए उछलकर बोनट पर लटक जाते है और युवकों को रोकने की कोशिश करते हैं. पर युवक कहां मानने वाले थे. ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर लटकाए हुए डेढ़ से 2 किलोमीटर तक कार को तेज रफ्तार में भगा लेते हैं. कार वहां से भागकर यशोदा हॉस्पिटल के पास पहुंचती है. वहां एक शख्स ने भाग रही कार के सामने एक बलेनो कार लगा देत हैं और ट्रैफिक पुलिस कर्मी की जान बचाते हैं.
इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Police)और भीड़ को चकमा देते हुए कार सवार युवक वहां से फरार हो जाते हैं. अब पुलिस ने कार सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया है. कार चालक युवक नाबालिग (Minor) बताया जा रहा है. पुलिस ने वो कार भी जब्त कर ली है और अब कार में सवार अन्य युवकों की तलाश में पुलिस जुट गई है.