टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या के आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में मौत

इस मुठभेड़ में एक पुलिस उप निरीक्षक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल उपनिरीक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया.

Advertisement
Read Time: 2 mins

टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रोका तो आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी. मृतक आरोपी दक्ष दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला था. आरोपी तड़के साहिबाबाद इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में मारा गया. हालांकि आरोपी का एक साथ मौके से भागने में कामयाब रहा.

इस मुठभेड़ में एक पुलिस उप निरीक्षक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल उपनिरीक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया. 3 मई की रात शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या कर दी गई थी. आरोपी दक्ष के पास से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद किया गया है. 3 मई की रात को लूट के बाद, दक्ष और उसके साथियों ने विनय को मौत के घाट उतारा.

जानकारी के मुताबिक विनय त्यागी टाटा स्टील के सेल्स हेड थे और वह मेट्रो से आते थे. उनकी आखिरी बार रात 11.30 पत्नी से बात हुई थी. घर न पहुंचने पर और मोबाइल बंद आने पर परिवार ने उनकी तलाश की थी और तब उनका शव शालीमार गार्डन क्षेत्र से मिला. गाजियाबाद में एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि विनय त्यागी गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्र नगर में रहते थे. 

ये भी पढ़ें : हरियाणा का झज्जर अंधाधुंध फायरिंग से थर्राया, काला जठेड़ी के करीबी की गोलियों से भूनकर हत्या

ये भी पढ़ें : ईरान : कूटनीतिक सफलता... इजरायल से जुड़े जहाज पर सवार 5 भारतीय नाविक रिहा, ईरान से हुए रवाना

Featured Video Of The Day
Haryana के Pundri में संबोधन के दौरान Kejriwal ने कहा- जिसकी भी सरकार बने, बिजली फ्री करवा दूंगा'
Topics mentioned in this article