दिल्ली के रंजीत नगर में एक शख्स की बेरहमी से पिटाई, वीडियो सामने आया

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी वीडियो शेयर किया, आरोपियों की पहचान हो गई, उनकी तलाश जारी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के रंजीत नगर में एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की गई.
नई दिल्ली:

दिल्ली के रंजीत नगर इलाके का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी शेयर किया है. इस वीडियो में कुछ लोग गली में एक शख्स की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. पीटने वालों में एक शख्स पीड़ित की छाती पर लातें मार रहा है. 

पुलिस के मुताबिक यह घटना रंजीत नगर इलाके में दो अगस्त को रात में 10:30 बजे की है. वहां नौशाद अली नाम के शख्स का कुछ लोगों से स्कूटी टच होने को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद उन लोगों ने नौशाद की पिटाई कर दी. 

नौशाद को दो अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल से उसे तीन अगस्त को छुट्टी मिल गई. लेकिन शिकायतकर्ता अपना बयान दर्ज कराने नहीं आया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान हो गई है. उनकी तलाश जारी है.

Featured Video Of The Day
Pamban Bridge Inauguration: समुद्र में लिखी नई इबारत, देश के पहले Vertical Lift Bridge का उद्घाटन
Topics mentioned in this article