बेगूसराय में भाई ने भाई को मारी गोली, पैसों के विवाद में हुई घटना

बेगूसराय में आपसी विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बेगूसराय में आपसी विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में साहेबपुर कमाल गांव के वार्ड नंबर-2 की है. घायल युवक की पहचान सुधीर साह के पुत्र पूजा कुमार के रूप में की गई है. पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल पूजा को लेकर परिजन साहेबपुर कमाल पीएचसी पहुंचे जहां स्थिति गंभीर रहने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

रेफर करने पर परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल आए, लेकिन स्थिति गंभीर रहने के पर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूजा कुमार बिजली वायरिंग सहित अन्य काम कर परिवार का भरण पोषण करता है. जबकि बड़ा भाई आलोक कुमार कुछ नहीं करता है. वह जहां-तहां से खर्च के लिए पैसा ले लिया करता था, लेकिन वापस नहीं करता था. लोग पूजा को इसकी शिकायत करते थे, इसी को लेकर दोनों भाई में बराबर विवाद होते रहता था.

आरोप है कि मंगलवार की देर शाम भी बड़ा भाई आलोक कुमार पूजा से पैसा को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद आलोक पूजा के पेट में गोली मार कर फरार हो गया. दोनों भाई में बराबर विवाद होते रहता था. फिलहाल घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CJI Gavai के साथ 20 जजों ने किया पौधारोपण, पर्यावरण का संदेश दिया| Manjinder Sirsa | Delhi News
Topics mentioned in this article