दिल्ली के शालीमार बाग में 80 साल की एक महिला की हत्या.
नयी दिल्ली:
दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ये खबर आई कि एक बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. महिला की उम्र 80 साल के लगभग बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक हत्यारे महिला के घर में घुस आए और फिर गला रेत कर उनकी हत्या कर दी. पुलिस को घटना की सूचना करीबन 11 बजे मिली.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) ऊषा रंगनानी ने कहा कि बीएस ब्लॉक स्थित घर में महिला का शव बिस्तर पर पाया गया और उसका गला रेता गया था।
आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पुलिस लगी हुई है. पुलिस के मुताबिक, हत्यारों की घर में फ्रेंडली एन्ट्री हुई है और घर में किसी तरह की कोई लूटपाट नही हुई है.
पुलिस ने कहा है कि जांच के लिए 4 टीम गठित की गई है और कुछ लोगों को चिह्नित भी किया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में मारे गए 3 Khalistani Terrorists, कहां से रचा गया था प्लान और कैसे मिली थी इंटेल? | 5 Ki Baat