दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में 80 साल की वृद्धा की हत्या

दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. महिला की उम्र 80 साल के लगभग बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक हत्यारे महिला के घर में घुस आए और फिर गला रेत कर उनकी हत्या कर दी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के शालीमार बाग में 80 साल की एक महिला की हत्या.
नयी दिल्ली:

दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ये खबर आई कि एक बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. महिला की उम्र 80 साल के लगभग बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक हत्यारे महिला के घर में घुस आए और फिर गला रेत कर उनकी हत्या कर दी.  पुलिस को घटना की सूचना करीबन 11 बजे मिली.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) ऊषा रंगनानी ने कहा कि बीएस ब्लॉक स्थित घर में महिला का शव बिस्तर पर पाया गया और उसका गला रेता गया था।

आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पुलिस लगी हुई है. पुलिस के मुताबिक, हत्यारों की घर में फ्रेंडली एन्ट्री हुई है और घर में किसी तरह की कोई लूटपाट नही हुई है.  

पुलिस ने कहा है कि जांच के लिए 4 टीम गठित की गई है और कुछ लोगों को चिह्नित भी किया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Gaming Console में Innovation: 1970 से आजतक | Tech With TG
Topics mentioned in this article