8 महीने की प्रेग्नेंट महिला जो कुछ दिनों बाद एक नए जीवन को धरती पर लाने वाली थी, उसे उसके ही पति ने गला घोंटकर मार डाला. दिल दहला देने वाली यह घटना आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले से सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इस झगड़े के बाद गुस्से में आए पति ने आठ महीने की गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
झगड़े के बाद पत्नी का गला घोंटा, हुई मौत
पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय अनुषा और ज्ञानेश्वर के बीच आज सुबह झगड़ा हुआ, इसी दौरान व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. इसके बाद वह अपनी पत्नी को अस्पताल ले गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. बाद में उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
तीन साल पहले की थी लव मैरिज
यह घटना विशाखापत्तनम के पीएम पालम में उदा कॉलोनी की है. बताया गया कि ज्ञानेश्वर शहर में स्काउट्स और सागरनगर व्यूपॉइंट के पास एक फास्ट फूड सेंटर चलाता है. ज्ञानेश्वर ने तीन साल पहले अनुषा के लव मैरिज किया था. जिसके बाद दोनों साथ रहे थे. हालांकि प्रेम विवाह करने वाले इस जोड़े के बीच कथित तौर पर कई मुद्दों पर मतभेद थे.
तस्वीरें बता रही- दोनों खुश थे साथ, फिर हुई ये अनहोनी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामला दर्ज कर लिया गया है. ज्ञानेश्वर और अनुषा की जो तस्वीरें सामने आई है उसमें दोनों साथ में बेहद खुश नजर आ रहे है. प्रेग्नेंट होने के बाद अनुषी बेहद खुश थी. बेबी बंप दिखाती हुई उसकी जो तस्वीर सामने आई है, उसमें उसकी खुशी नजर आ रही है.
साथ ही पति के साथ पूजा की तस्वीरें भी सामने आई है. लेकिन अब पति के हाथों मौत पाने को लेकर अनुषी की चर्चा है. दूसरी ओर ज्ञानेश्वर भी अपने किए पर पछतावे में जी रहा है.