दिल्ली : तिमारपुर इलाके में DTC कंडक्टर समेत 4- 5 लोगों पर रेप का आरोप, पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी

पुलिस के मुताबिक पीड़िता 2010 से 2017 तक डीटीसी में ही टाइपिस्ट का काम करती थी. लेकिन 2017 में बच्चा होने के बाद उसने काम छोड़ दिया. लेकिन एक दिन आरोपी कंडक्टर पीड़िता के घर पहुंचा और दोबारा नौकरी दिलाने के बहाने रेप किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के तिमारपुर इलाके में डीटीसी के कंडक्टर समेत 4- 5 लोगों पर रेप का आरोप लगा है. आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर रेप किया गया. आरोप ये भी है कि आरोपी ने युवती की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना ली. और उसे ब्लैकमेल करता रहा. आरोपी के दोस्त ने भी पीड़िता के साथ बालात्कार किया. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक पीड़िता 2010 से 2017 तक डीटीसी में ही टाइपिस्ट का काम करती थी. लेकिन 2017 में बच्चा होने के बाद उसने काम छोड़ दिया. लेकिन एक दिन आरोपी कंडक्टर पीड़िता के घर पहुंचा और दोबारा नौकरी दिलाने के बहाने रेप किया. और फिर उसका वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. इसी ब्लैकमेलिंग में आरोपी के दूसरे दोस्तों ने भी उसका रेप किया.

पुलिस इस मामले में बाकी आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है और तलाश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक इनमे से कुछ आरोपी राजनीतिक पार्टियों से भी जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें : दुनिया भर की अंतरिक्ष एजेंसियां ​​चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंडिंग की रेस में क्यों हैं? यहां जानें वजह

ये भी पढ़ें : "ऐतिहासिक क्षण" : पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग से पहले भारत को दी बधाई

Featured Video Of The Day
Karol Bagh के कारखाने में बन रहे थे अवैध Mobile Phone, 5 आरोपी गिरफ्तार | Delhi | Breaking News
Topics mentioned in this article