गुरुग्राम में 23 साल की लड़की की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

लड़की के परिजनों ने हत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. डीएलएफ फेज 1 पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर दिनेश कुमार ने कहा, ऐसा संदेह है कि महिला को उसके परिचित ने नींद में मार दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लड़की के शरीर पर चोट के और कोई निशान नहीं मिले हैं.

महरौली रोड पर एक झुग्गी में 23 वर्षीय लड़की की गला रेतकर हत्या की गई है. लड़की का शव उसके घर में मिला है. जानकारी के अनुसार लड़की की कलाई भी कटी हुई पाई गई है. पुलिस के अनुसार लड़की की पहचान अंजना के रूप में हुई है. राजमिस्त्री का काम करने वाला हरकेश नामक शख्स रविवार की सुबह अपनी पत्नी के साथ काम पर गया था. जब वह वापस लौटा तो उसने अपनी बेटी का शव खून से लथपथ पाया. हरकेश राजस्थान के माधोगढ़ का रहने वाला है.

अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ डीएलएफ फेज-1 पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य छिपाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि महिला का गला रेता गया था और उसकी कलाई पर चाकू से वार किया गया था. पुलिस ने कहा कि उसके शरीर पर चोट के और कोई निशान नहीं मिले हैं.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : ग्वालियर में कट्टा दिखाकर 1.20 करोड़ रुपये लूटे, पांच घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

लड़की के परिजनों ने हत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. डीएलएफ फेज 1 पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर दिनेश कुमार ने कहा, ऐसा संदेह है कि महिला को उसके परिचित ने नींद में मार दिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा शतक
Topics mentioned in this article