मध्य प्रदेश : आदिवासी लड़की से दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी हिरासत में

निमाड़ रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) तिलक सिंह ने रविवार को बताया कि घटना 25 अगस्त को हुई, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस की जांच जारी
खरगोन:

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस ने दो लोगों को 15 वर्षीय एक आदिवासी लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. निमाड़ रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) तिलक सिंह ने रविवार को बताया कि घटना 25 अगस्त को हुई, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया.

सिंह के मुताबिक, शुक्रवार देर रात दर्ज कराई गई शिकायत में आठवीं कक्षा की छात्रा ने कहा कि वह अपने परिचित एक नाबालिग लड़के के साथ बाहर गई थी और बाद में दवा की दुकान के मालिक सहित दो लोग उनके साथ आ गए. डीआईजी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, उनमें से दो लोगों ने कथित तौर पर लड़की के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे उसके घर के पास छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें : विशाल इमारतों के गिरने जैसे नजारे केवल टीवी पर देखें हैं : ट्विन टावर के पास रहने वाले बच्चों ने कहा

सिंह के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

VIDEO: ट्विन टावर्स की वजह से कई रास्ते बंद, इस रिपोर्ट में देखिए कौन से रास्तों पर किया ट्रैफिक डायवर्जन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Amit Shah से मिलते ही फफक-फफक कर रो पड़े मृतकों के परिजन