इन्फ्लुएंसर ने फर्जी निवेश योजना के जरिए 200 लोगों को ठगा, लगाई 42 लाख की चपत

लड़के के पास से एक हुंडई वर्ना, एक कैश काउंटिंग मशीन, फोन और लैपटॉप बरामद किए गए. उसे अब दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

राजस्थान के अजमेर में एक 19 वर्षीय लड़के को फर्जी निवेश योजना के जरिए 200 से अधिक लोगों से करीब 42 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. 11वीं कक्षा के छात्र ने सोशल मीडिया यूजर्स को फर्जी वादे करके निशाना बनाया कि वे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. पुलिस ने बताया कि लड़का एक इंफ्लूएंसर था और इंस्टाग्राम पर उसके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स थे.

उसने पीड़ितों से कहा कि 13 सप्ताह तक 99,999 रुपये निवेश करने पर उन्हें 1,39,999 रुपये मिलेंगे. एक अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, "शुरुआत में उसने कुछ निवेशकों को लाभ दिया ताकि वे प्रभावित होकर और लोगों को बता सकें." उसके पास से एक हुंडई वर्ना, एक कैश काउंटिंग मशीन, फोन और लैपटॉप बरामद किए गए. उसे अब दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

किसी व्यक्ति को निवेश करने से पहले हमेशा कंपनी या व्यक्ति के बारे में उचित शोध करना चाहिए. धोखेबाज आमतौर पर गारंटीड रिटर्न की पेशकश करते हैं और उनकी निवेश रणनीतियों में पारदर्शिता की कमी होती है. निवेशक को यह भी जांचना चाहिए कि निवेश कंपनी और निवेश योजनाओं को बढ़ावा देने वाले व्यक्ति संबंधित वित्तीय नियामक प्राधिकरणों द्वारा ठीक से विनियमित हैं या नहीं.

Featured Video Of The Day
PM Modi Speech: Pakistan की कुटाई से लेकर गिड़गिड़ाने तक...परमाणु धमकी से POK तक...PM के 10 'प्रहार'