पहाड़ी पर घुमाने ले गया दोस्त, फिर साथियों संग किया गैंगरेप, कर्नाटक में 15 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी

आरोपियों ने पहली बार गैंगरेप करने के दौरान वीडियो रिकॉर्ड किया. फिर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को दूसरी बार अपनी हवस का शिकार बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कर्नाटक से 15 साल के मासूम के साथ गैंगरेप की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां 15 साल की बच्ची के साथ 6 लोगों ने दो बार गैंगरेप किया. पुलिस को शिकायत दिए जाने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चार अभी फरार बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कर्नाटक के बेलगावी जिले से सामने आई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. 

दो आरोपी गिरफ्तार, 4 अन्य की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के एक भयावह मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चार अन्य फरार हैं. आरोप है कि लड़की के साथ छह आरोपियों ने दो बार सामूहिक बलात्कार किया. 

आरोपियों ने पहली बार गैंगरेप करने के दौरान वीडियो रिकॉर्ड किया. फिर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को दूसरी बार अपनी हवस का शिकार बनाया. 

दोस्त घुमाने ले गया था पहाड़ी पर, जहां की दरिंदगी

पुलिस के अनुसार गैंगरेप की पहली घटना करीब छह महीने पहले हुई थी. आरोपियों में से एक नाबालिग पीड़िता का दोस्त है. उसने उसे बहला-फुसलाकर बेलगावी के बाहरी इलाके में एक पहाड़ी इलाके में ले गया. वहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और जिसे फोन पर रिकॉर्ड कर लिया गया.

वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहे थे आरोपी

आरोपियों ने लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और वीडियो को ऑनलाइन जारी करने की धमकी दी। इसके चलते दूसरी घटना हुई. फिर से आरोपियों ने कृत्य को रिकॉर्ड कर लिया और धमकियां जारी रहीं. आखिरकार, लड़की ने कल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और एफआईआर दर्ज की गई.

POCSO व अन्य मामलों में FIR दर्ज

पुलिस ने मामले में POCSO अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. जिस दिन एफआईआर दर्ज की गई, उसी दिन दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Women Voters किसके साथ? NDA या RJD | Tejashwi | Nitish | NDTV Election Cafe