हाथ और पैर बांध 14 वर्षीय लड़की से गैंगरेप, 2 गिरफ्तार: असम पुलिस

नाबालिग लड़की अथाबारी चाय बागान (Athabari tea garden) के पास बेहोशी की हालत में मिली थी. आरोपियों की पहचान भाईजान अली और सफर अली के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नाबालिग लड़की 3 फरवरी से लापता थी.
डिब्रूगढ़:

पुलिस ने रविवार को बताया कि डिब्रूगढ़ में बेहोशी की हालत में मिली एक नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डिब्रूगढ़ के एसपी श्वेतांक मिश्रा (Shwetank Mishra) ने ये जानकारी दी. एसपी ने संवाददाताओं को बताया कि "डिब्रूगढ़ में 14 साल की एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों की पहचान भाईजान अली और सफर अली के रूप में हुई है. नाबालिग लड़की अथाबारी चाय बागान के पास बेहोशी की हालत में मिली थी." एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 376 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

"मैं ऐसे भारत में पला-बढ़ा..." : परवेज़ मुशर्रफ़ के निधन पर शोक जताने पर घिरे शशि थरूर ने कहा

उन्होंने कहा कि "उसके हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे, और यह संदेह है कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था. वह 3 फरवरी से लापता थी. आरोपी पर POCSO अधिनियम, 2012 की धारा 376 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा." 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Prayagraj महाकुंभ में 'चाबी वाले बाबा' | News Headquarter
Topics mentioned in this article