ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

19.6 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| बॉल गई सीधा कीपर के हाथ में और रन नहीं मिल सका| 20 ओवर के बाद 93/3 जिम्बाब्वे, जीत से 197 रन दूर|

19.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई|

19.4 ओवर (0 रन) लो फुटटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

19.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

19.2 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

19.1 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

18.6 ओवर (4 रन) चौका!!! सिकंदर रजा के बल्ले से आती हुई पहले बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| गैप में गेंद तेज़ी से सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

18.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

18.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

18.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

18.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

18.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर सहमत नहीं| लेग साइड पर खेलना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| ये गेंद लेग स्टम्प को मिस कर रही थी इस वजह से नॉट आउट करार दिया गया|

17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| एक बढ़िया विकेट इस ओवर में भारत को हासिल हुआ| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने पढने के बाद लीव करना सही समझा|

कप्तान चकाब्वा अब क्रीज़ पर रज़ा का साथ देने आये हैं...

17.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक के साथ एक फ्री!!! तीसरा झटका यहाँ पर मेज़बान टीम को लगता हुआ!!! आवेश खान के हाथ लगी पहली विकेट| टोनी मुनयोंगा 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| बोलिंग चेंज फिर से काम कर गया भारत के लिए| बढ़िया कप्तानी कही जा सकती है| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को दूर से ही एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाने गए बल्लेबाज़ और मिसटाइम कर बैठे| गेंद तेज़ी से बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर कवर की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद केएल राहुल जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 84/3 जिम्बाब्वे|

17.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाकर सिंगल ले लिया|

17.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

17.2 ओवर (0 रन) रज़ा ने ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

17.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

आवेश खान [4.0-1-19-0] को गेंदबाजी के लिए वापिस लाया गया है... 

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति जबकि इस एक रन के साथ रज़ा ने खोला अपना खाता| ऑफ़ साइड पर गेंद को पंच कर दिया और एक रन हासिल किया|

16.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

सिकंदर रज़ा अब होंगे अगले बल्लेबाज़...

16.4 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!!! जिस विकेट की तलाश थी भारतीय टीम को वो हासिल होती हुई| अक्षर पटेल के हाथ लगी पहली विकेट| 46 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| शॉन विलियम्स 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर सीधी रही और गति के साथ सीधा पैड्स को जा लगी| थोड़ा नीचे भी रही थी गेंद इस वजह से एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील हुई जिसे अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ निराश होकर बिना रिव्यु लिए पवेलियन लौटे| 82/2 जिम्बाब्वे|

16.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद सीधा नो मेंस लैंड में जा गिरी जहाँ से बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

16.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

16.1 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

15.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

15.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

15.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

15.3 ओवर (4 रन) चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे की इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

15.2 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

15.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Jaish-e-Mohammed का नया प्लान, महिलाओं के लिए ऑनलाइन कोर्स, मसूद अजहर की बहनों ने उठाया जिम्मा