24.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
24.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर इस बार बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेला| एक रन मिल गया|
24.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शॉन विलियम्स के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल, एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
24.2 ओवर (0 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
24.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
23.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
23.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका|
23.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
23.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को डीप कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला|
23.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
23.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल ले लिया|
22.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
22.5 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाकर 2 रन हासिल किया|
22.4 ओवर (2 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया|
22.3 ओवर (1 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन हासिल किया|
22.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया|
22.1 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
21.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
21.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
21.4 ओवर (1 रन) लेग बाई का रन आ गया| फ्लिक शॉट खेलना चाहते थे लेकिन पैड्स से लगकर गैप एं गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
21.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
21.2 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद पर कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए गैप से 2 रन ले लिया|
21.1 ओवर (0 रन) टर्न हुई बॉल!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
रयान बर्ल अगले बल्लेबाज़...
20.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बड़ा झटका यहाँ पर मेज़बान टीम को लगता हुआ!! एक महत्वपूर्ण साझेदारी टूट गई| कुलदीप यादव के हाथ लगी पहली विकेट| जिम्बाब्वे की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! सिकंदर रजा 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मिडिल एंड ऑफ़ स्टंप के बीच में डाली गई स्पिन गेंद पर जगह बनाकर पॉइंट फील्डर के ऊपर से कट शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| कुलदीप ने बल्लेबाज़ को चहलकदमी करते हुए देखा तो गेंद को तेज़ गति से डाला जिसे बल्लेबाज़ समझ नहीं सके और बॉल को बीच बल्ले में नहीं लगा पाए और पॉइंट की ओर हवा में गेंद को खेल बैठे| फील्डर वहां मौजूद ईशान किशन जिन्होंने एक बढ़िया जज कैच लपका| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से निराश दिखाई दिए| 72/5 जिम्बाब्वे|
20.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
20.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन लिया|
20.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन निकाला|
20.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
20.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| फील्डर वहां पर मौजूद अक्षर पटेल जिन्होंने गेंद को रोकने का प्रयास किया लेकिन इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|
24.6 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|