क्रिकेट बहुत ही अजीबोगरीब खेल है! एक दिन आपको राजा जैसा अहसास कराता है, तो दूसरे पल आपको जमीं पर ला देता है. कुछ दिन पहले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) की खिताबी जीत और शनिवार को जिंबाब्वे के खिलाफ 13 रन से मिली हार से यह एकदम साफ है. हालांकि, इसके बीच अंतर खासा मोटा भी है! बहरहाल, जिंबाब्वे से हारना फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. जाहिर है कि सड़कों पर वीरवार की रात को जमकर जश्न मनाने वाले फैंस को गुस्सा दिखाने का पूरा-पूरा हक है. इसे उन्होंने हार के बाद दिखाया भी. खिलाड़ी निशाने पर आ गए. आप खुद देखें कि कैसे मजाक उड़ाया जा रहा है. विश्व कप से पहले रियान पराग से जब टूर्नामेंट देखने को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने बयान दिया था. अब जिंबाब्वे के खिलाफ सस्ते में निपटने के बाद वह निशाने पर हैं. फैंस बयान लपकने और याद दिलाने में कहां पीछे रहते हैं
सोच तो रोहित शर्मा कुछ इसी अंदाज में रहे होंगे. अपने जूनियरों की टांग खिंचाई का पूरा हक है बारतीय कप्तान को
"देख रहा है हार्दिक..." रोहित एक बार को यही सोच रहे होंगे
देखिए..समझिए..और आनंद लीजिए