भारत ने वीरवार से जिंबाब्वे के खिलाफ शुरू हुई तीन मैचों की सीरीज (zim vs Ind 1st odi) के पहले मुकाबले में मेजबानों को बहुत ही आसानी से दस विकेट से हराकर उसे क्रिकेट का ककहरा सिखा दिया. भारत के सामने जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य था, जिसे धवन और शुबमन गिल ने मिलकर 30.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया, लेकिन जीत के बावजूद कप्तान केएल राहुल को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है और फैंस और पंडित बहुत हद तक हैरान और परेशान दोनों हैं.
SPECIAL STORY: राष्ट्रगान से पहले कप्तान केएल राहुल के अंदाज ने जीता दिल, करोड़ों फैंस बोले, वाह राहुल वाह, video हो रहा वायरल
अब यह तो आपन जानते ही हैं कि केएल राहुल चोटिल होकर काफी लंबे समय बाद लौट रहे हैं. और जिंबाब्वे के खिलाफ जीत हार तो खैर अपनी जगह है, लेकिन अगर यह सीरीज किसी के लिए बहुत ही ज्यादा अहम है, तो वह केएल राहुल और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों के लिए है. एशिया कप से पहले दीपक चाहर को लय और केएल राहुल को फॉर्म का मिलना एक बड़ा एजेंडा था. जिंबाब्वे के खिलाफ दीपक चाहर ने तो तीन विकेट चटकाकर कप्तान रोहित को गदगद कर दिया, लेकिन केएल राहुल ने यह मौका क्यों गंवाया, यह सभी के समझ से परे है. अब धवन और गिल तो एशिया कप टीम में नहीं हैं और न ही इनका चयन टी20 विश्व कप के लिए होना है. ऐसे में केएल राहुल के लिए रन हासिल करना बहुत ही ज्यादा अहम हो चला है, लेकिन सभी यह सोचकर हैरान हैं कि कि राहुल ने पहले वनडे में पारी की शुरुआत क्यों नहीं की.
देखिए कड़े सवाल शुरू हो गए हैं
रॉबिन उथप्पा कह रहे हैं, लेकिन इस माइंटसेट से केएल कैसे इतनी गेंद खेल पाएंगे
यह तो साफ दिख रहा है कि केएल राहुल को मैच अभ्यास की ज्यादा से ज्यादा जरूरत है
यह प्रशंसक कह रहा है कि गिल को नंबर चार पर आना चाहिए. फिलहाल तो बात में दम है
यह भी पढ़ें:
* 14yearsofViratKohli: आजम अपनी Latest Photos को लेकर हुए ट्रोल, यूजर्स ने कहा- वजम कम करो
* "मेरा नाम ही वनडे क्रिकेट से बना है, सब बेकार की बातें हैं”, चहल ने दिया अफवाहों का सीधा जवाब, इंस्टाग्राम पर फैंस से की खास अपील
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe