रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. भारतीय टीम ने इस सीरीज में ना केवल तीनों मैच जीते बल्कि रोहित शर्मा तीनों टॉस जीतने में भी कामयाब रहे थे. रोहित शर्मा ने कीवी कप्तान के सामने तीनों मैचों में टॉस अपने नाम किए. उसी के बारे में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Kahn) और बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बुधवार को कुछ मजाक शुरू किया था जो बाद में बहुत लंबा खिंच गया. दोनोंं ट्विटर पर लगातार एक दूसरे को जवाब देते रहे.
अश्विन के निशाने पर हरभजन सिंह का ये रिकॉर्ड, कानुपर टेस्ट के बाद हो सकते है 'टॉप थ्री' में शामिल
जहीर खान (Zaheer Kahn) ने भारत के टॉस जीतने की बात पर ट्विटर पर लिखा कि "यकीन नहीं होता कि भारत तीन के तीन टॉस जीत गया, क्या टॉस वाले सिक्के में कोई सीक्रेट चिप लगी है नोट की तरह" इसके बाद उन्होंने लिखा ये सब मजाक था अगर आप लोगों को ऐसी कोई वाक्या याद आता है तो बताइए.
इसके जवाब में ट्विटर पर काफी एक्टिव रहने वाले भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक फोटो शेयर किया
जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी के आकंड़ें दिखाए हैं. वसीम जाफर ने उसमें लिखा है कि ये टॉस जीतने से भी ज्यादा रेयर है कि वसीम जाफर ने गेंदबाजी में जहीर खान से भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस फोटो में जहीर खान और वसीम जाफर दोनों ने दो-दो विकेट लिए हैं लेकिन इकॉनमी रेट वसीम जाफर का ज्यादा अच्छा है.
जहीर खान भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्हें इसके जवाब में एक और बाउंसर फेंका और एक और स्कोरबोर्ड की तस्वीर शेयर की
जिसमें वसीम जाफर 0 पर आउट हुए और जहीर खान ने उस मैच में छह र बनाए हुए हैं. बात यहां खत्म नहीं हुई,
जाफर ने इसके बाद एक और ट्वीट किया कि वो इसलिए रेयर था क्योंकि वसीम जाफर हर मैच में गेंदबाजी नहीं करते जबकि जहीर खान हर मैच मे बल्लेबाजी करते थे.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.