जहीर खान और वसीम जाफर का मजाक खिंच गया लंबा, रोहित के टॉस जीतने से शुरू हुई थी बात

दोनों एक दूसरे को ट्विटर पर लगातार जवाब दे रहे हैं. वसीम जाफर ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पहला ट्वीट जहीर खान ने किया था
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टी20 सीरीज में रोहित के टॉस जीतने पर शुरू हुई थी बात
  • ट्विटर पर देते रहे एक दूसरे को जवाब
  • स्कोरबोर्ड के फोटो कर रहे हैं शेयर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. भारतीय टीम ने इस सीरीज में ना केवल तीनों मैच जीते बल्कि रोहित शर्मा तीनों टॉस जीतने में भी कामयाब रहे थे. रोहित शर्मा ने कीवी कप्तान के सामने तीनों मैचों में टॉस अपने नाम किए. उसी के बारे में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Kahn) और बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बुधवार को कुछ मजाक शुरू किया था जो बाद में बहुत लंबा खिंच गया. दोनोंं ट्विटर पर लगातार एक दूसरे को जवाब देते रहे.

अश्विन के निशाने पर हरभजन सिंह का ये रिकॉर्ड, कानुपर टेस्ट के बाद हो सकते है 'टॉप थ्री' में शामिल

जहीर खान  (Zaheer Kahn) ने भारत के टॉस जीतने की बात पर ट्विटर पर लिखा कि "यकीन नहीं होता कि भारत तीन के तीन टॉस जीत गया, क्या टॉस वाले सिक्के में कोई सीक्रेट चिप लगी है नोट की तरह" इसके बाद उन्होंने लिखा ये सब  मजाक था अगर आप लोगों को ऐसी कोई वाक्या याद आता है तो बताइए.  

इसके जवाब में ट्विटर पर काफी एक्टिव रहने वाले भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक फोटो शेयर किया

जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी के आकंड़ें दिखाए हैं. वसीम जाफर ने उसमें लिखा है कि ये टॉस जीतने से भी ज्यादा रेयर है कि वसीम जाफर ने गेंदबाजी में जहीर खान से  भी अच्छा  प्रदर्शन किया है. इस फोटो में जहीर खान और वसीम जाफर दोनों ने दो-दो विकेट लिए हैं लेकिन इकॉनमी रेट वसीम जाफर का ज्यादा अच्छा है.

Advertisement

जहीर खान भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्हें इसके जवाब में एक और बाउंसर फेंका और एक और स्कोरबोर्ड की तस्वीर शेयर की

Advertisement

जिसमें वसीम जाफर 0 पर आउट हुए और जहीर खान ने उस मैच में छह र बनाए हुए हैं. बात यहां खत्म नहीं हुई,

Advertisement

जाफर ने इसके बाद एक और ट्वीट किया कि वो इसलिए रेयर था क्योंकि वसीम जाफर हर मैच में गेंदबाजी नहीं करते जबकि जहीर खान हर मैच मे बल्लेबाजी करते थे.

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Congress CEC की बैठक आज, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट हो सकती है जारी