विनय कुमार नहीं बल्कि इन दो दिग्गजों में से कोई एक बन सकता है भारतीय टीम का नया गेंदबाजी कोच

Who will become the new bowling coach of the Indian team, बीसीसीआई अभिषेक नायर को सहायक कोच नियुक्त करने पर विचार कर सकता है लेकिन विनय कुमार को गेंदबाजी कोच नहीं बनाना चाह रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Zaheer Khan and Lakshmipathy Balaji

Zaheer Khan Vs Lakshmipathy Balaji : गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि भारत का नया गेंदबाजी कोच कौन बनेगा. वैसे, रिपोर्ट के अनुसार गंभीर विनय कुमार को गेंदबाजी कोच और सहायक कोच के लिए अभिषेक नायर के नाम का सुझाव बीसीसीआई के सामने पेश कर चुके हैं. वहीं, बीसीसीआई अभिषेक नायर को सहायक कोच नियुक्त करने पर विचार कर सकता है लेकिन विनय कुमार को लेकर भारतीय बोर्ड आश्वस्त नहीं है.  वहीं, अब खबर है कि बीसीसीआई जहीर खान औऱ लक्ष्मीपति बालाजी से संपर्क में है. य़ानी बीसीसीआई चाहता है कि टीम इंडिया का अगला गेंदबाजी कोच जहीर खान या फिर लक्ष्मीपति बालाजी बने. 

जहीर खान

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जहीर खान गेंदबाजी कोच की रेस में सबसे आगे है. जहीर ने भारत को 2011 का वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. जहीर भारत के सबसे सफल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज में से एक रहे हैं. भारत के पूर्व गेंदबाज को इंटरनेशनल क्रिकेट का लंबा अनुभव रहा है. जहीर ने अपने करियर में 92 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 311 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. वही, वनडे में जहीर ने 282 विकेट अपने नाम किए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में भारत के पूर्व गेंदबाज ने 17 विकेट लेने का कमाल किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में जहीर के नाम 610 विकेट दर्ज है. जहीर इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. वहीं, भारत के दूसरे तेज गेंदबाज हैं जिनके नाम 600 से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट दर्ज है. पहले नंबर पर कपिल देव हैं, कपिल देव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 687 विकेट लिए थे. 

Photo Credit: AFP

 लक्ष्मीपति बालाजी

गेंदबाजी कोच को लेकर  लक्ष्मीपति बालाजी का भी सामने आया है.  लक्ष्मीपति बालाजी को 2004 में पाकिस्तान के दौरे पर सबसे ज्यादा ख्याती मिली थी. बाला जी ने अपने करियर में 8 टेस्ट मैच खेले हैं औऱ कुल 27 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 30 वनडे में उनके नाम 34 विकेट दर्ज है. टी-20 इंटरनेशनल में लक्ष्मीपति बालाजी  ने 5 मैच खेलकर 10 विकेट लिए थे. बता दें कि बालाजी की मुस्कान को काफी पसंद किया जाता था. पाकिस्तान में खेले गए दौरे पर जब बालाजी मैच के दौरान अपनी मुस्कान बिखेरते थे तो पूरा फैन्स गदगद हो जाते थे.  लक्ष्मीपति बालाजी ने भारत के लिए काफी कम मैच खेले लेकिन उनकी गेंदबाजी काफी सटीक रहा करती थी. बालाजी चोट के कारण अपने करियर को आगे बढ़ाने में नाकाम रहे थे.  लक्ष्मीपति बालाजी आईपीएल में हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donlad Trump का आरोप रकम का इस्तेमाल भारत में वोटिंग बढ़ाने के लिए किया गया | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article