Yuzvendra Chahal: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज (IND vs AUS T20I Series) के लिए युजवेंद्र चहल को टीम में मौका नहीं मिला है. जिसके बाद चहल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर रिएक्ट किया है. चहल ने जिस अंदाज में रिएक्ट किया है उसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल, चहल ने हालांकि कोई पोस्ट तो नहीं लिया है लेकिन स्माइक की इमोजी शेयर कर यकीनन उनके दिल में क्या चल रहा है, सबके सामने कहने की कोशिश की है. दरअसल, चहल टी-20 इंटरनेशनल में इस समय सबसे ज्यादा विकेट भारत की ओर से लेने वाले गेंदबाज हैं. इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें टी-20 सीरीज में मौका नहीं मिला, यह फैन्स के लिए भी चौंकाने वाली बात रही है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS T20 Series: सूर्यकुमार यादव होंगे टीम इंडिया के कप्तान, रिंकू सिंह, ऋतुराज समेत खिलाड़ियों को भी मिली जगह
बता दें कि चहल ने टी-20 इंटरनेशनल में कुल 96 विकेट अबतक लिए हैं. वहीं, चहल को हाल ही में समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल नहीं किया गया था. दूसरी ओर फैन्स भी चहल के टीम में ने होने से निराश हैं और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
टीम इस प्रकार है:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार
पूरा शेड्यूल (India vs Australia T20I Series Full Schedule)
23 नवंबर - पहला टी20- विशाखापत्तनम- शाम 7 बजे से
26 नवंबर - दूसरा टी20- तिरुवनंतपुरम- शाम 7 बजे से
26 नवंबर- तीसरा टी20- गुवाहाटी- शाम 7 बजे से
01 दिसंबर- चौथा टी20- नागपुर- शाम 7 बजे से
03 दिसंबर- पांचवां टी20- हैदराबाद- शाम 7 बजे से