एबी डिविलियर्स ने RCB को दिया 'गुरु ज्ञान', IPL 2025 जीतना है तो इन 4 खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदें

AB de Villiers Suggested Names Ff 4 Players To Royal Challengers Bangalore: एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम को चार खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं, जिन्हें निलामी में उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AB de Villiers

AB de Villiers Suggested Names Ff 4 Players To Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2025 की नीलामी में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. लाखों लोगों की चहेती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम भी इस साल एक नए सिरे से टीम बनाने के लिए तैयार है. जिसमें उनकी मदद पूर्व अफ्रीकी एवं आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने आगामी नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी को चार मैच विजेता खिलाड़ियों के बारे में सुझाया है, जो टीम को अगले साल चैंपियन बना सकते हैं. ये चारो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा हैं. 

क्रिकेट जगत में 360 डिगरी बैटर के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, ''आरसीबी को ऐसे गेंदबाजों की जरूरत है जो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को भलीभांति समझते हों. यहां वह प्लानिंग के साथ गेंदबाजी कर सकें और टीम मैनेजमेंट की तरफ से बनाए गए रणनीतियों पर अमल कर सकें. टीम को इन चारो खिलाड़ियों को जरुर अपनी टीम में शामिल करना चाहिए. इसके बाद हमें अपने पर्स पर ध्यान देना होगा. उसके बाद शेष बचे हुए खिलाड़ियों का चुनाव करना होगा.''

आरसीबी की गेंदबाजी हमेशा से रही है कमजोर 

आईपीएल इतिहास में हमेशा से देखा गया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की बल्लेबाजी तो काफी मजबूत रही है, लेकिन गेंदबाजी में वह मात खा जाते हैं. शायद यही वजह है कि डिविलियर्स ने इस बार गेंदबाजी की समस्या को खत्म करने की ठानी है. अफ्रीकी दिग्गज ने जिन चारो गेंदबाजों का चुनाव किया है. अगर वह आरसीबी की टीम में शामिल हो जाते हैं, तो यह सत्य है आगामी सीजन में आरसीबी की टीम बेहद मजबूत हो जाएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- बस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और स्टार ऑलराउंडर आंखों से हो जाएगा ओझल, संन्यास का हो गया ऐलान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 Mock Drill: महाकुंभ मेले में हुई मॉक ड्रिल, UP DGP से जानिए कैसी हैं तैयारियां?