SRH vs RCB: युजवेंद्र चहल ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कोहली और एबी डिविलियर्स के क्लब में हुए शामिल

SRH vs RCB: आरसीबी के लिए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. चहल आरसीबी की ओर से आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. चहल के अलावा कोहली और एबी डिलियिर्स ऐसे आरसीबी प्लेयर हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए 100 से ज्यादा मैच खेले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
SRH vs RCB: चहल ने रचा इतिहास

SRH vs RCB: आरसीबी के लिए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. चहल आरसीबी की ओर से आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. चहल के अलावा कोहली और एबी डिलियिर्स ऐसे आरसीबी प्लेयर हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. बता दें कि आईपएल 2021 के छठे मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले खेलते उतरी आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)  ने आते के साथ जबरदस्त शॉट खेलना शुरू कर दिया. कोहली ने पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गेंद पर स्टाइलिश शॉट खेलकर फैन्स का दिल जीत लिया.

आरसीबी की पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर किंग कोहली ने अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाया और गेंदबाज के सिर के ऊपर से स्टाइलिश चौका जमाकर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली हैदराबाद के खिलाफ केवल 33 रन ही बना सके. अपने पारी में उन्होंने 4 छक्के जमाए.

Advertisement
Advertisement

आरसीबी को पहले मैच में मुंबई के खिलाफ शानदार जीत मिली थी तो वहीं हैदराबाद को केकेआर ने पिछले मैच में हराया है. आरसीबी की टीम में पडिक्कल की वापसी हुई है.

Advertisement

हालांकि पडिक्कल इस मैच में कोई खास नहीं कर पाए और केवल 11 रन बनाकर भुवी की गेंद का शिकार बने. शाहबाज अहमद हैदराबाद के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और वो सिर्फ केवल 14 रन ही बना सके.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024: 'Congress के लिए अपने दम पर चुनाव जितना अब नामुमकिन है': PM Modi ने कसा तंज