Yuzvendra Chahal: चहल आईपीएल से कमा चुके हैं इतनी मोटी रकम, जानें कुल नेटवर्थ, कार कलेक्शन, बाकी बातों के बारे में

Yuzvendra Chahal's divorced: वीरवार को मुंबई की एक अदादलत ने चहल और धनश्री के तलाक पर मुहर लगा दी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chahal's divorced: वीरवार को मुंबई की अदालत ने चहल के तलाक पर मुहर लगा दी
नई दिल्ली:

Yuzvendra Chahal total networth:  वीरवार को मुंबई की एक कुटुंब अदालत ने बृहस्पतिवार को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री वर्मा की आपसी सहमति से तलाक के लिए दायर संयुक्त याचिका को मंजूर कर लिया. दोनों की शादी करीब पांच साल पहले कोविड-19 काल में हुई थी. कोर्ट में पेश की गई याचिका के अनुसार वे जून 2022 में अलग हो गए. कोर्ट का फैसला आया तो फैंस अलग-अलग पहलुओं से दोनों के बारे में चर्चा कर रहे हैं. खबर के अनुसार टीम इंडिया के लिए खेल चुके चहल धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये  की रकम देंगे. और यह चहल की कुल नटवर्थ का दस प्रतिशत से भी कम है. बता दें कि आज के समय में चहल की नेटवर्थ=(कुल संपत्ति-कुल देनदारी) करीब 60 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

यह भी पढ़ें:

जुदा हुई चहल-धनश्री की राहें, अदालत ने आपसी सहमति से तलाक की याचिका पर लगाई मुहर

आईपीएल से कमा चुके हैं इतना  पैसा

चहल की आमदनी का मुख्य स्रोत आईपीएल से होने वाली कमाई, सरकारी नौकरी और विज्ञापनों से है. साल 2025 में चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा. लेकिन साल 2011 का भी समय था, जब मुंबई इंडियंस ने उन्हीं पहली बार दस लाख रुपये में खरीदा था.और तब से साल 2017 तक वह सालना दस लाख रुपये ही पाते रहे. यह साल 2019 था, जब आरसीबी ने उन्हें पहली बार चह करोड़ रुपये में रिटेन किया था. और इस साल पंजाब से  मिलने वाली करीब 18 करोड़ रुपये को मिलाकर वह करीब  आईपीएल से ही 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं

सरकारी नौकरी से मिलती है इतनी तनख्वाह

चहल साल 2018 से ही आयकर विभाग में बतौर ऑफिसर नौकरी कर रहे हैं. और उन्हें हर महीने करीब एक लाख 35 हजार रुपये बतौर सैलरी के रूप में आते हैं.

Advertisement

गुड़गांव में है इतनी कीमत का मकान

चहल का गुड़गांव में बहुत ही शानदार मकान है, जो करीब पच्चीस करोड़ रुपये का है.

विज्ञापनों से भी है करोड़ों की कमाई

लेग स्पिनर के पास कुछ विज्ञापन भी हैं. और इससे चहल साल भर में करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपये आसानी से कमा लेते हैं

Advertisement

काफिले में हैं ये कार

चहल को कारों का भी काफी शौक है. और उनके पास पॉर्श कायने, रोल्स रॉय्स और लैंबोर्गिनी है. चहल ने नवंबर 2019 में पॉर्श कार खरीदी थी.  इसकी कीमत 1.26 करोड़ से लेकर 1.93 करोड़ के बीच है. वहीं, लैंबोर्गिनी सेंटेनारियो की कीमत 6.25 करोड़ रुपये है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump के Tariff से किसको फायदा, किसको नुकसान, क्या भारत के लिए चिंता की कोई बात है?
Topics mentioned in this article