चहल ने दिया पत्नी धनश्री के साथ रिश्तों को लेकर उड़ी अफवाहों पर सफायी, इंस्टाग्राम पर फैंस से की खास अपील

चहल ने सोशल मीडिया पर सफाई जारी की और ऐसी अफवाहों पर यकीन न करने की अपील की. चहल और धनश्री की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के बाद अचानक ही यूजर्स अनुमान जताने लगे कि दोनों के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा और शायद दोनों अलग होने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
युजवेंद्र चहल ने इस तरह की अफवाहें ना फैलाने की अपील की है
नई दिल्ली:

भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने उनके और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्तों को लेकर चल रही अफवाहों को पर जवाब दे दिया है. ट्विटर पर चल रही तमाम चर्चाओं पर उन्होंने विराम दे दिया है. बता दें कि युजवेंद्र चहल जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम के साथ नहीं गए हैं. इस दौरे पर उन्हें आराम दिया गया है. चहल फिलहाल एशिया कप के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया है. इस बार चहल खेल के लिए नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. ऐसी अफवाह उड़ाई जा रही थी कि पत्नी धनश्री वर्मा के साथ उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है.

Add image caption here

अफवाहों का दौर इसलिए शुरू हुआ क्योंकि  धनश्री ने सोशल मीडिया पर अपने नाम से चहल सरनेम हटा लिया है तो वहीं युजवेंद्र चहल की लेटेस्ट पोस्ट से भी अफवहों ने जन्म लिया उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में लिखा था नई पारी की शुरुआत.

चहल ने इसके बाद सोशल मीडिया पर सफाई जारी की और ऐसी अफवाहों पर यकीन न करने की अपील की. चहल और धनश्री की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के बाद अचानक ही यूजर्स अनुमान जताने लगे कि दोनों के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा और शायद दोनों अलग होने जा रहे हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Daya Nayak Story: शोहरत से गुमनामी तक का सफर | एक 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' की अनसुनी कहानी | NDTV India
Topics mentioned in this article