युजवेंद्र चहल का झूठ बीवी धनश्री ने पकड़ा, Video शेयर कर सबके सामने ऐसे खोल दी पोल

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की झूठ पकड़ी गई है. दरसअल धनश्री (yuzvendra chahal dhanashree verma) ने एक वीडियो सोशल मीडिया इंस्टास्टोरी पर शेयर की है जिसमें चहल अपने मोबाईल से कुछ देख रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
युजवेंद्र चहल की झूठ बीवी धनश्री ने पकड़ा, ऐसे खोल दी पोल..देखें Video

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की झूठ पकड़ी गई है. दरसअल धनश्री (yuzvendra chahal dhanashree verma) ने एक वीडियो सोशल मीडिया इंस्टास्टोरी पर शेयर की है जिसमें चहल अपने मोबाईल से कुछ देख रहे हैं. ऐसे में धनश्री अपने पति चहल का मजाक बनाते हुए उनके झूठ को सबके सामने लाने की कोशिश कर रही हैं. बता दें कि चहल ने सोशल मीडिया पर अमेरिकन कॉमेडी शो 'Friends: The Reunion' का ट्रेलर शेयर किया है, उसी को लेकर उनकी बीवी ने उनका मजाक बनाया और वीडियो को भी शेयर किया. वीडियो में धनश्री यह कहती हुई नजर आ रहीं हैं कि जिस ट्रेलर को चहल ने शेय़र किया है उसका एक भी एपिसोड नहीं देखा है और वो उसके बारे में स्टोरी शेयर कर रहे हैं. वहीं. बीवी के ऐसा कहने पर चहल कहते हैं कि उन्होंने पूरा ऐपिसोड देखा है. चहल द्वारा ऐसा कहने पर धनश्री उनसे कॉमेडी शो से संबंधित सवाल भी पूछती हैं जिसका जबाव क्रिकेटर नहीं दे पाता है. धनश्री और चहल के बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं

45 साल के बल्लेबाज का तहलका, 15 छक्के और 15 चौका जड़ रचा इतिहास- Video

युजवेंद्र चहल   की वाइफ सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो को शेयर करते रहती हैं जिसे फैन्स काफी पसंद करते हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले खुद धनश्री ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था कि चहल के पिता और मां कोरोना पॉजिटिव हैं. दूसरी ओर चहल ने भी सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. 

Advertisement

युजवेंद्र चहल का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं हुआ है. जुलाई में भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी 20 सीरीज खेलने श्रीलंका जाएगी, उस सीरीज के लिए चहल भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं. भारतीय टीम को इसी साल टी-20 विश्व कप खेलने है. ऐसे में चहल अपनी गेंदबाजी को और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए खुद पर वर्क कर रहे है. सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि राहुल द्रविड़ को श्रीलंका जाने वाली भारतीय टीम का कोच बनाया जा सकता है. 

Advertisement

संजय मांजरेकर ने चुनी श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित T-20 प्लेइंग XI, 'पंड्या' और चहल को किया बाहर

Advertisement

बीसीसीआई श्रीलंका के खिलाफ सीरीज और राहुल द्रविड़ के कोच बनने को लेकर ऑफिशयली ऐलान जल्द ही कर सकती है.बता दें कि अगस्त में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड बोर्ड से शेड्यूल में तब्दीली करने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावल भेजा है जिसे इंग्लैंड बोर्ड ने अस्वीकार कर दिया है. वैसे, अभी भी इसपर सस्पेंस बरकरार है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rajya Sabha में PM Modi ने Congress पर जमकर बोला हमला, विपक्ष बोला- सवालों के जवाब नहीं दिए
Topics mentioned in this article