युजवेंद्र चहल बनेंगे भारतीय टीम के नंबर 1 गेंदबाज! खतरे में पड़ा अश्विन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए T20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड 35 वर्षीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है. अश्विन ने T20 क्रिकेट में 282 मैच खेलते हुए 276 विकेट चटकाए हैं. वहीं...

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल
नई दिल्ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच नौ जून से पांच मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला की शुरुआत हो रही है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला शाम 7.30 बजे से राजधानी दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. आगामी T20 श्रृंखला में देश के 31 वर्षीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. 

दरअसल मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए T20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड 35 वर्षीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के नाम दर्ज है. अश्विन ने T20 क्रिकेट में 282 मैच खेलते हुए 276 विकेट चटकाए हैं. 

हरभजन सिंह ने बताया, अगर युवराज सिंह रहे होते भारतीय टीम के कप्तान तो कैसा होता खिलाड़ियों का करियर

वहीं चहल ने T20 क्रिकेट में अबतक 242 मैच खेलते हुए 274 सफलता प्राप्त की है. ऐसे में चहल अगर आगामी सीरीज में तीन और सफलता प्राप्त करने में कामयाब होते हैं तो वह T20 क्रिकेट में सर्वाधिक सफलता प्राप्त करने के मामले में अश्विन को पीछे छोड़ देंगे. 

बता दें चहल के अंदर T20 क्रिकेट में सर्वाधिक सफलता प्राप्त करने की काबिलियत भी है. हाल ही में आईपीएल के 15वें सीजन में उनका प्रचंड रूप देखने को मिला था. उन्होंने इस साल अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ-साथ पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक सफलता प्राप्त की. इस उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें पर्पल कैप के खास सम्मान से भी नवाजा गया. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
US Winter Storm: United States में Blizzard के कारण 5 की मौत, 7 राज्यों ने Emergency का एलान किया