Yuvraj Singh: कौन है टीम इंडिया का सबसे सुस्त खिलाड़ी? युवराज सिंह के बयान से मची खलबली

Yuvraj Singh Big Statement: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को एक 'रैपिड फायर' गेम के तहत सबसे सुस्त खिलाड़ी करार दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yuvraj Singh

Yuvraj Singh Big Statement: युवराज सिंह के बारे में कौन नहीं जानता है. टीम इंडिया को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जिताने में उन्होंने अहम योगदान दिया था. ऐसे में अगर वह कुछ कहते हैं तो वह सुर्खियों में आ जाता है. 43 वर्षीय क्रिकेटर ने ऐसे ही एक खास बातचीत के दौरान कुछ दिलचस्प सवालों का जवाब दिया था. जिसमें उन्होंने अपने जिगरी यार जहीर खान को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम इंडिया का सबसे सुस्त खिलाड़ी करार दिया था. 

दरअसल, उनसे 'रैपिड फायर' गेम के तहत कुछ भारतीय खिलाड़ियों के बारे में विचार पूछा गया था. जिसपर उन्होंने बेबाक अंदाज में जवाब दिया. वन लाइनर सवाल में जब उनसे हरभजन सिंह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भज्जी को 'आक्रामक' करार दिया. इसके अलावा रोहित शर्मा को 'सुस्त', राहुल द्रविड़ को 'सख्त/कठोर', एंड्रयू फ्लिंटॉफ को 'करिश्माई', क्रिस गेल को 'चमकीला', एमएस धोनी को 'थाला', विराट कोहली को 'किंग कोहली', सचिन तेंदुलकर को 'बेस्ट क्रिकेटर और एक अच्छा इंसान, शुभमन गिल को 'स्मार्ट', हार्दिक पंड्या को 'गेम चेंजर' करार दिया था. 

युवराज सिंह से जब पूछा गया कि खाने का सबसे ज्यादा शौकीन कौन है? तो इसके जवाब में उन्होंने खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. किसी बड़े मैच से पहले देर से उठने वाले खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए उन्होंने पहले जहीर खान का नाम लिया. मगर जल्द ही अपनी गलती को सुधारते हुए उन्होंने आशीष नेहरा के लिए यह बात कही.

इसके बाद जब एंकर ने पूछा कि जहीर खान का भी नाम इस लिस्ट में आता है? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'जहीर खान सुपर लेजी.' युवराज के इस जवाब पर एंकर भी मुस्कुराने पर मजबूर हो गई. वह यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा जहीर खान, 'एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा लेजी' हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2025: विल जैक्स बाहर, मुंबई इंडियंस ने बीच सीजन में कर दिया खेला, 'गेम चेंजर' को टीम में किया शामिल

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Chirag-Prashant Kishor-Owaisi मिलकर बदलेंगे बिहार का समीकरण? | Bole Bihar
Topics mentioned in this article