पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वे जो कुछ भी करते हैं उससे अपने फैंस को अपडेट भी रखते हैं और एंटरटेन करने काभी कोई मौका नहीं छोड़ते. इतना ही नहीं वे वायरल इंस्टाग्राम ट्रेंड्स और डांस चैलेंज में भी भाग लेना पसंद करते हैं. हाल ही में भी इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में, उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी मां शबनम सिंह और भाई जोरावर के साथ वायरल 'कुन फाया कुन' ट्रेंड पर रील बनाई है. वीडियो को युवराज ने कैप्शन दिया है कि, ''बताओ हमने कुछ गलत किया क्या?''
मां शबनम सिंह ने निकाला घर से बाहर
युवराज सिंह के इस वीडियो में, उनकी मां ने उन्हें और उनके भाई को धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया क्योंकि मां ने उन्हें सब्ज़ी लेने भेजा था और वे 'धनिया' (धनिया) के बजाय 'पुदीना' (पुदीना) ले आए. वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा है, ''कुछ नहीं भाई, मम्मी ने सब्जी लेने भेजा था, धनिया की जगह पुदीना ले आए''.
कहने की जरूरत नहीं कि इन सभी ने अपनी शानदार एक्टिंग और फनी एक्सप्रेशंस से इस ट्रेंड को और मज़ेदार बना दिया है. रील अब तक 9 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, 19 लाख से भी ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं कॉमेंट सेक्शन भी मज़ेदार कॉमेंट्स से भरा पड़ा है. लोगों ने यूवी की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ की है.
बता दें कि युवराज सिंह को उनके एक ओवर में लगाए गए 6 छक्कों के चलते जाना जाता है. जो कि उन्होंने साल 2007 के टी20 विश्व कप के पहले एडिशन में इंग्लैंड के खिलाफ लगाए थे. भारत ने साल 2007 में टी20 विश्व कप जीता था. उसके बाद से टीम इंडिया टी20 विश्व कप नहीं जीत पाई है.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi