yuvraj singh Tweet viral on Stuart Broad retirement : स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के रिटायरमेंच को घोषणा के बाद युवराज सिंह ने ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल है. युवी ने ब्रॉर्ड को महान गेंदबाज कहा है , बता दें कि एशेज का पांचवां टेस्ट मैच ब्रॉर्ड के करियर का आखिरी टेस्ट मैच है. युवी ने ट्वीट किया और लिखा, " "अविश्वसनीय टेस्ट करियर के लिए बधाई.. सबसे बेहतरीन और सबसे खतरनाक लाल गेंद गेंदबाजों में से एक, आपकी यात्रा और दृढ़ संकल्प अत्यंत प्रेरणादायक है. " युवी के इस ट्वीट कर फैन्स के रिएक्शन आ रहे हैं.
बता दें कि युवी ने साल 2007 के टी-20 विश्व कप में ब्रॉर्ड के ओवर में लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए थे. ऐसे में अब जब ब्रॉर्ड ने रिटायरमेंट का ऐलान किया है तो युवी की भी बात हो रही है.
वहूं, दूसरी ओर युवी के द्वारा 6 छक्के लगाए जाने के बाद के अनुभव को लेकर ब्रॉर्ड ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि एक उस घटना ने कैसे उनके करियर को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई.
ब्रॉर्ड ने कहा कि, "यकीनन मेरे लिए वह मुश्किल दिन था. उस समय मैं 21 या 22 साल का रहा होगा. उस उम्र में करियर के शुरूआत में ऐसा होना यकीनन दिल तोड़ने वाला लम्हा होता है. मैंने उस अनुभव से एक संपूर्ण मानसिकता तैयार की, मैंनेअपनी तैयारी में जल्दबाजी कर दी थी, उस ओवर से पहले मेरी कोई दिनचर्या नहीं थी, मेरा कोई फोकस नहीं था".
--- ये भी पढ़ें ---
* 21 साल के बल्लेबाज का कोहराम, एक ओवर में ठोक दिए 48 रन, जड़े 7 छक्के, क्रिकेट जगत में मची हलचल, Video
* महान इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास, भारतीय हमेशा करेंगे इस बात के लिए याद