IND vs ENG: भारत की तरफ से इन 5 बल्लेबाजों ने इग्लैंड के खिलाफ ODI में खेली है सबसे बड़ी पारी

Indian Batsmen Who Played Biggest Innings In ODI Against England: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से इन पांच बल्लेबाजों ने वनडे की एक पारी में बनाए हैं सबसे अधिक रन.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Yuvraj Singh

Indian Batsmen Who Played Biggest Innings In ODI Against England: जल्द ही भारत और इंग्लैंड की पुरुष टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के तहत आमने-सामने होने वाली है. जब-जब इन दोनों टीमों का मैदान में आमना-सामना हुआ है. तब-तब क्रिकेट प्रेमियों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है. आगामी सीरीज से पहले बात करें भारत की तरफ से किन पांच बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के एक मुकाबले में सबसे बड़ी पारी खेली है, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

युवराज सिंह - 150 रन - कटक - 2017

भारत की तरफ से वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज है. साल 2017 में उन्होंने कटक में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सबका दिल जीत लिया था. इस मुकाबले में उन्होंने 127 गेंदों का सामना करते हुए 150 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और तीन बेहतरीन छक्के देखने को मिले थे. युवराज की इस उम्दा पारी का नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया इंग्लैंड के सामने 381 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई थी और मैच को 15 रनों से अपने नाम किया. 

युवराज सिंह - 138* - राजकोट - 2008

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी युवराज सिंह के ही नाम दर्ज है. 2008 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में नाबाद 138 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौकों और छह छक्के देखने को मिले थे. यही नहीं मध्यक्रम में उन्होंने एमएस धोनी के साथ 105 रनों की बेशकीमती शतकीय साझेदारी भी की थी. जिसके बदौलत टीम 387 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई थी. बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो टीम इंडिया इस मुकाबले को 158 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रहा. 

Advertisement

रोहित शर्मा - 137* - नॉटिंघम - 2018

साल 2018 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था. जहां रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला था. वनडे सीरीज के दौरान टूर्नामेंट का एक मुकाबला नॉटिंघम में खेला गया. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने आतिशी बल्लेबाज की. टीम के लिए उन्होंने 114 गेंदों  का सामना किया. इस बीच 15 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 137 रन बनाने में कामयाब हुए थे. नतीजन टीम को एक आसान जीत हासिल हुई.

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू - 134* - ग्वालियर - 1993

भारतीय क्रिकेट में अपने दमदार छक्कों के लिए मशहूर नवजोत सिंह सिद्धू ने 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए छठे वनडे में शानदार पारी खेली थी. 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन सिद्धू एक छोर पर टिके रहे और 160 गेंदों में नाबाद 134 रन बनाए. नतीजा ये रहा कि टीम इस मुकाबले को तीन विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही. जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. 

Advertisement

एमएस धोनी - 134 - कटक - 2017

2017 में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी. जहां टूर्नामेंट का एक वनडे मुकाबला कटक में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने महज 25 रनों पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद मैदान में उतरे एमएस धोनी और युवराज सिंह ने पारी को काफी खूबसूरती के संभाला. दोनों खिलाड़ियों के बीच 256 रनों की दोहरी शतकीय साझेदारी हुई. यहां धोनी 122 गेंदों में 134 रन बनाने में कामयाब रहे. जिसमें 10 चौके और छह छक्के शामिल थे. जिसके बदौलत भारतीय टीम इस मैच को 15 रनों से अपने नाम करने में कामयाब हुई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: एक कदम पीछे, फिर दो कदम आगे, 'बेबी एबी डिविलियर्स' का छक्का देख झूम उठी दुनिया

Featured Video Of The Day
Holi पर CM Yogi ने दिया एकता का संदेश, विपक्ष पर किया करारा हमला | UP News | Holi 2025
Topics mentioned in this article