SRH vs LSG : अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी देख युवराज सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट, कह दी यह बात

Yuvraj Singh reaction viral on Abhishek Sharma Wicket: अभिषेक के आउट होने के बाद युवराज सिंह ने रिएक्ट किया. युवी ने हालांकि ज्यादा कुछ तो नहीं लिखा लेकिन उन्होंने अभिषेक के टैग करते हुए सवाल किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yuvraj Singh reaction on Abhishek Sharma, LSH vs SRH, IPL 2035

Yuvraj Singh react on Abhishek Sharma Wicket: लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा ने 59 रन की धमाकेदार पारी खेली, अभिषेक ने केवल 20 गेंद पर 59 रन बनाए. अभिषेक (Abhishek Sharma) की बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था कि यह बल्लेबाज इस सीजन एक ओर शतक जमा देगा. लेकिन मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने अभिषेक को स्वीपर कवर पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया. बता दें कि अभिषेक के आउट होने के बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh on Abhishek Sharmaने रिएक्ट किया. युवी ने हालांकि ज्यादा कुछ तो नहीं लिखा लेकिन उन्होंने अभिषेक के टैग करते हुए सवाल किया और पूछा, 6 sixes or 7 ...? अभिषेक.  दरअसलस अभिषेक ने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए. लेकिन एक बार फिर अभिषेक अच्छी शुरुआत मिलने के बाद अपनी पारी को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे.

वहीं, जब अभिषेक आउट हुए तो उस ओवर से पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रवि बिश्नोई को चार छक्के लगातार मार चुके थे. ऐसे में जब अगले ओवर में अभिषेक को स्ट्राइक मिली तो बल्लेबाज ने हवाई शॉट मारा और कैच हो गए. ऐसे में युवी ने पोस्ट शेयर किया और उन्हें एक तरह से डांट लगाई. युवी को पोस्ट को देखकर यह समझा जा सकता है कि उन्होंने एक तरह से अभिषेक को डांट लगाई है . उनके पोस्ट को देखकर यह तर्क लगाया जा सकता है कि युवी अभिषेक को यह कहना चाह रहे हैं कि क्या तुम लगातार 6 गेंद पर 6 छ्क्के लगाना चाहते थे. हर गेंद पर हवाई शॉट मारना जरूरी है. खैर युवी के पोस्ट को देखतक तरह- तरह के तर्क लगाए जा सकते हैं. 

लेकिन लखनऊ के खिलाफ मैच में जिस तरह से अभिषेक ने पारी खेली, उसने फैन्स का दिल जरूर जीत लिया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैच को 6 विकेट से जीतने में सफल रही. अभिषेक को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी की  और 205 रन बनाए थे जिसके बाद हैदराबाद ने 18. 2ओवर में 206 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. हैदराबाद ने लखनऊ को हराकर उलटफेर कर दिया. लखनऊ के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पानी की किल्लत और भेदभाव को लेकर पाक का सिंध सड़कों पर | NDTV Xplainer