IPL 2024: 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते ', अभिषेक शर्मा की पारी देख युवराज सिंह ने ऐसे रिएक्ट कर मचाई सनसनी

Yuvraj Singh react on Abhishek Sharma, अभिषेक ने अपनी 63 रनों की तूफानी पारी में  3 चौके और 7 छक्के लगाए. उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 24 गेंद पर 62 रन बनाने का कमाल किया. वहीं, बाद में हेनरिक क्लासेन ने मोर्चा संभाला और 34 गेंद पर 80 रन बनाए. मुंबई के खिलाफ मैच में हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yuvraj Singh on Abhishek Sharma:

Yuvraj Singh react on Abhishek Sharma:  मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (SRH) को 31 रनों से शानदार जीत मिली. हैदराबाद की जीत में अभिषेक शर्मा ने कमाल किया और केवल 23 गेंद पर 63 रन की पारी खेली. अभिषेक ने केवल 16 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया था. अभिषेक शर्मा आईपीएल में हैदराबाद की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि अभिषेक की पारी को देखकर भारत के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh on Abhishek Sharma) ने रिएक्ट किया है. युवी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया और अपनी राय अभिषेक शर्मा को लेकर दी है. अभिषेक को लेकर युवी ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया है जो फैन्स के बीच काफी वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़े- "रोहित को कप्तानी पद से...", हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस को मिली हार के बाद माइकल वॉन का रिेएक्शन वायरल

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में तूफानी पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा को लेकर युवी ने रिेएक्ट किया औऱ लिखा, 
"वाह सर अभिषेक वाह.. शानदार पारी लेकिन आउट होने के लिए क्या शानदार शॉट..लातों के भूत बातों से नहीं मानते! अब आपका इंतजार कर रहा हूं. क्लासेन की शानदार पारी! #SRHvMI "

Advertisement

बता दें कि अभिषेक ने अपनी 63 रनों की तूफानी पारी में  3 चौके और 7 छक्के लगाए. उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 24 गेंद पर 62 रन बनाने का कमाल किया. वहीं, बाद में हेनरिक क्लासेन ने मोर्चा संभाला और 34 गेंद पर 80 रन बनाए. मुंबई के खिलाफ मैच में हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए.

Advertisement

आईपीएल में यह किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन ही बना सकी. मुंबई की जीत में अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. सनराइजर्स हैदराबाद की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है तो वहीं मुंबई इंडियंस को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Exit Poll Results: People Pulse ने दिया AAP को बहुमत | Delhi Elections 2025 | NDTV Poll Of Polls