Yuvraj Singh Prediction on Vaibhav Suryavanshi : 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी को देखकर युवराज सिंह (Yuvraj Singh react on Vaibhav Suryavanshi) भी हैरत में हैं. युवी ने वैभव की बल्लेबाजी को देखकर जो पोस्ट शेयर किए हैं वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बता दें कि गुजरात के खिलाफ मैच में 14 साल के राजस्थान बल्लेबाज ने केवल 35 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया था. वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वैभव ने 38 गेंद पर 101 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 11 छक्के लगाए. वैभव की आतिशी बल्लेबाजी को देखकर युवराज सिंह ने इस 14 साल के बल्लेबाज को भारत का अगला सुपरस्टार घोषित कर दिया है. युवी ने पोस्ट शेयर कर वैभव की तारीफ में लिखा, '14 साल की उम्र में आप क्या कर रहे थे?!! यह बच्चा बिना पलक झपकाए दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों का सामना कर रहा है.. वैभव सूर्यवंशी - नाम याद रखें! निडर रवैये के साथ खेलना अगली पीढ़ी को चमकते हुए देखकर गर्व होता है.'
युवराज सिंह का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. बता दें कि वैभल की बल्लेबाजी को देखकर लोगों ने यहां तक कहा कि इस बैटर में युवी के शुरुआती दिनों की झलक दिखाई देती है. वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने वैभव की बल्लेबाजी को देखकर कहा है कि यह बल्लेबाज अगली पीढ़ी का बेन स्टोक्स हैं.
बता दें कि वैभव टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज भी बनने हैं. याद हो कि आईपीएल के ऑक्शन में राजस्थान ने 1.1 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. वैभव आईपीएल के पहले से ही राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनिंग कैंप में पहुंच गए थे और अपनी बल्लेबाजी को लेकर कड़ी मेहनत की थी.