Rishabh Pant Yuvraj Singh: भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से मुलाकात करने के बाद कहा कि यह चैंपियन खिलाड़ी फिर से अपनी चमक बिखेरेगा, युवराज ने भी कैंसर से उबरने के बाद शानदार वापसी की थी और वह जानते हैं कि इस तरह की परिस्थितियों से कैसे आगे बढ़ना होता है. वनडे विश्व कप 2011 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद युवराज को पता चला था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं. युवराज ने अमेरिका में इलाज कराया और फिर भारतीय टीम में वापसी की.
IND vs AUS पहला वनडे लाइव स्कोर
युवराज ने अपने इंस्टा पर पंत के साथ तस्वीर पोस्ट किया और लिखा,‘अभी छोटे-छोटे कदम. यह चैंपियन फिर से अपनी चमक बिखेरेगा, उससे मिलना और उसके साथ हंसना अच्छा लगा. क्या सकारात्मक सोच वाला और हमेशा हंसने वाला लड़का है. ईश्वर आपको और शक्ति प्रदान करें ऋषभ पंत'. पंत ने हाल में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह तरणताल के करीब टहलते हुए दिख रहे थे.
पंत इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे. उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह डेविड वॉर्नर को कप्तान नियुक्त किया है. अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. पंत पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली देहरादून मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. तब वह अपने गृह नगर रुड़की जा रहे थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* जब बीच मैदान में 'नाटू नाटू' गाने के स्टेप्स पर जमकर थिरके हरभजन और सुरेश रैना, Legends League Cricket 2023
* 'EPIC !! ICC Rankings: अश्विन ने एक बार फिर पलट दी बाजी, ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शिखर पर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi














