युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल कुछ समय पहले युवी ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वह अपनी दूसरी पारी फिर से शुरू करने वाले हैं. अब एक बार फिर युवी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा है जिससे फैन्स के बीच जिज्ञासा बढ़ गई है. युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फैन्स को बड़ा सरप्राइज देने की बात कही है. वीडियो में युवी अपने पुराने अंदाज में दिखाई दे रहे हैं और साथ ही उनके करियर के बेहतरीन लम्हों को भी दिखाया गया है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और कैप्शन देते हुए लिखा, 'इस साल का वह समय आ गया है, आप तैयार हैं? क्या आप इस सरप्राइज को लेने के लिए तैयार हैं. आप सभी लोगों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है. बने रहें!'
SA vs IND: भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए अफ्रीकी टीम का हुआ ऐलान, इन 21 खिलाड़ियों को मिला मौका
अब युवराज से इस पोस्ट के बाद फैन्स हैरान हैं और उनके पोस्ट पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि क्रिकेट से रिटायरमेंट होने के बाद युवी ने दुनिया भर के टी-20 लीग और टी-10 लीग में अपनी भागीदारी दी है. इसके अलावा युवी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी खेलते हुए दिखाई दिए हैं.
बता दें कि युवी ने इससे पहले सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'भगवान आपकी किस्मत का फैसला करता है, जनता की मांग पर मैं फरवरी में उम्मीद वापस आऊंगा..आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. यह मेरे लिए काफी अहम है. भारत का समर्थन करते रहो, यह हमारी टीम है और एक सच्चा प्रशंसक कठिन समय में अपना समर्थन दिखाएगा #जयहिन्द.'
युवी ने अपने करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जब भारत ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब 2007 में जीता था तो वह टीम इंडिया के सदस्य थे. उन्होंने ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के खिलाफ 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया था.
पिछले दिन युवराज सिंह की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वो धोनी के साथ दिखे थे. लोगों के मन में कयास लग रहे हैं कि धोनी और युवी मिलकर ही कोई बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं. वैसे, देखना दिलचस्प होगा कि युवी फैन्स के लिए क्या सरप्राइज लेकर आए हैं.
मुंबई टेस्ट में इतिहास रचने वाले एजाज पटेल ने इंटरव्यू में किए कई बड़े