हेजल और युवराज के माता-पिता बनने पर दिग्गजों ने दी बधाई, हरभजन का ट्वीट लोगों को भाया

हेजल और युवराज के माता-पिता बनने पर देश के कई क्रिकेटरों ने ट्वीट करते हुए बधाई दी है, जो इस प्रकार है-

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हेजल और युवराज बनें माता-पिता
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 40 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के घर एक नन्हे बच्चे का आगमन हुआ है. जी हां आप सही सुन रहे हैं. भारतीय धुरंधर ऑलराउंडर खिलाड़ी पिता बन गए हैं. युवराज की 34 वर्षीय पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) ने एक बच्चे को जन्म दिया है. भारतीय स्टार ने इस खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ बीते मंगलवार को शेयर किया. युवराज के इस खबर के साझा करने के बाद से उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में देश के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी उन्हें ट्वीट करते हुए बधाई दी है, जो कुछ इस प्रकार हैं- 

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh):

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम से संन्यास लेने वाले 41 वर्षीय अनुभवी ऑफ स्पिनर एवं युवराज के खास दोस्त हरभजन सिंह ने दोनों कपल्स को खास अंदाज में बधाई दी है. भारतीय स्पिनर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मुबारका मुंडे दे प्यो ते मा नूं...ब्रह्ह्ह्ह... बहुत खुश हूं आप दोनों के लिए.'

Advertisement

हरभजन सिंह के अलावा भी कई अन्य क्रिकेटरों ने ट्वीट करते हुए युवराज को बधाई दी है, जो इस प्रकार है- 

Advertisement

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif):

Advertisement

इरफान पठान (Irfan Pathan):

Advertisement

परविंदर अवाना (Parvinder Awana):

राहुल शर्मा (Rahul Sharma):

बता युवराज ने देश के लिए 40 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 62 पारियों में 33.9 की एवरेज से 1900, वनडे में 304 मैच खेलते हुए 278 पारियों में 36.5 की एवरेज से 8701 और T20I क्रिकेट में 58 मैच खेलते हुए 51 पारियों में 28.0 की एवरेज से 1177 रन बनाए हैं. 

बल्लेबाजी ही नहीं दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ने गेंदबाजी से भी देश की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. युवराज ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 40 मैच खेलते हुए 35 पारियों में 60.8 की एवरेज से नौ, वनडे में 304 मैच खेलते हुए 161 पारियों में 38.7 की एवरेज से 111 और T20I क्रिकेट में 58 मैच खेलते हुए 31 पारियों में 17.8 की एवरेज से 28 विकेट चटकाए हैं.

किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा!

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Rohingya Controversy: बांग्लादेशी, रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर दिल्ली में सियासत तेज