Abhishek Sharma: "युवी पाजी ने बस उसे घूरा और..." अभिषेक का खुलासा, बताया जब पड़ रही था गालियां इस तरह युवराज से की मदद

Abhishek Sharma on Yuvraj Singh: श्रीलंका दौरे के लिए नजरअंदाज किये गए भारत के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक घटना साझा की, जो उनके करियर पर पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के गहरे प्रभाव को रेखांकित करती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhishek Sharma: अभिषेक का खुलासा, बताया जब पड़ रही था गालियां इस तरह युवराज ने की मदद

श्रीलंका दौरे के लिए नजरअंदाज किये गए भारत के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक घटना साझा की, जो उनके करियर पर पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के गहरे प्रभाव को रेखांकित करती है. 23 वर्षीय खिलाड़ी ने बताया कि कैसे पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान युवराज उनके बचाव में आए और उन्हें प्रतिद्वंद्वी की स्लेजिंग से बचाया. अभिषेक लंबे समय से पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते रहे हैं और हाल ही में यूट्यूब चैनल सेकेंड इनिंग्स विद मनजोत कालरा पर एक साक्षात्कार में अभिषेक ने इस विशेष घटना का खुलासा किया.

उन्होंने बताया कि पंजाब ने विपक्षी टीम के एक खास खिलाड़ी को निशाना बनाने का फैसला किया था. प्लान के मुताबिक अभिषेक ने बॉलिंग करते वक्त खिलाड़ी को स्लेज किया. बाद में जब अभिषेक बल्लेबाजी करने उतरे तो खिलाड़ी ने जवाबी हमला करते हुए उन पर छींटाकशी की और गालियां दीं. स्थिति तब बदल गई जब पिच के दूसरे छोर पर मौजूद युवराज सिंह ने अभिषेक की परेशानी देखी.

Advertisement

अभिषेक ने याद करते हुए कहा,"युवी पाजी दूसरे छोर पर थे, उन्होंने देखा कि कोई चीज मुझे परेशान कर रही है. उन्होंने मुझसे इसके बारे में पूछा और मैंने उन्हें बताया कि यह आदमी मुझे गाली दे रहा था. युवी पाजी ने बस उसे घूरा और खिलाड़ी ने तुरंत माफी मांगी."

Advertisement

अभिषेक पहली बार युवराज से तब मिले थे जब उन्होंने 16 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. वह युवराज को देखकर आश्चर्यचकित रह गए थे, जो वापसी कर रहे थे और उनका सीज़न शानदार रहा था, उन्होंने लगभग 800-900 रन बनाए थे. उन्होंने साझा किया,"वह हमेशा से मेरे आदर्श रहे हैं. वास्तव में, मैं 2007 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित हुआ था. मैंने सोचा था कि मैं उनकी तरह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग करना चाहता हूं. उनका काफी प्रभाव रहा है. मैं ड्रेसिंग रूम में बस उन्हें देखता रहा.''

Advertisement

युवा खिलाड़ी ने यह भी बताया कि जब भी उन्हें संदेह या भ्रम का सामना करना पड़ता है तो वह युवराज से मार्गदर्शन लेते रहते हैं. उन्होंने युवराज के पिता योगराज सिंह का जिक्र करते हुए कहा,"अब भी जब भी मेरे मन में कोई भ्रम या संदेह होता है, तो मैं युवराज सिंह से बात करता हूं. मुझे लगता है कि मुझे उनसे जवाब मिल जाएगा. वह संपर्क में रहते हैं, यहां तक ​​कि योगराज सर से भी. मैं योगराज सर के साथ अभ्यास करता हूं और वह सारी बातें अपडेट रखते हैं. मुझे योगराज सर के साथ अभ्यास करने में बहुत मजा आता है.''

Advertisement

अभिषेक ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया. अपने पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बावजूद, अभिषेक ने अगले मैच में 100 रन की शानदार पारी खेलकर वापसी की, लेकिन भारत के श्रीलंका दौरे के लिए उन्हें बाहर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: क्या सच में जो रूट तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रनों के विश्व रिकॉर्ड को ? ऐसा है पूरा समीकरण

यह भी पढ़ें: IND vs SL: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इज़राइल के हमले जारी, रविवार को ग़ाज़ा पट्टी में करीब 30 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article