यूसुफ पठान, युवराज और बिन्नी के विस्फोट के बाद इरफान पठान का कहर, इंडिया ने श्रीलंका को 4 रनों से रौंदा

India Masters Beat Sri Lanka Masters By 5 Runs: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का पहला मुकाबला इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच खेला गया. जहां रोमांचक मुकाबले में इंडिया मास्टर्स की टीम चार रनों से बाजी मारने में कामयाब रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yusuf Pathan

India Masters Beat Sri Lanka Masters By 5 Runs: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का पहला मुकाबला 22 फरवरी को इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया. जहां इंडिया मास्टर्स की टीम चार रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही. नवी मुंबई में श्रीलंका मास्टर्स के कप्तान कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर इंडिया मास्टर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. मिले निमंत्रण को स्वीकार करते हुए इंडिया मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाने में कामयाब हुई थी. 

टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी रहे. जिन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद में 219.35 की स्ट्राइक रेट से 68 रन की सर्वाधिक पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से तीन चौके और सात बेहतरीन छक्के निकले. बिन्नी के अलावा यूसुफ पठान ने भी अर्धशतक जड़ा. टीम के लिए उन्होंने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में 254.55 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और छह छक्के निकले. 

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा गुरकीरत सिंह ने 34 गेंद में 44, युवराज सिंह ने 22 गेंद में नाबाद 31, सचिन तेंदुलकर ने आठ गेंद में 10 और अंबाती रायडू ने पांच गेंदों में पांच रनों का योगदान दिया. 

Advertisement

सुरंगा लकमल ने चटकाए दो विकेट 

श्रीलंका मास्टर्स की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज सुरंगा लकमल रहे. जिन्होंने चार ओवरों में 34 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए. उनके अलावा इसुरु उड़ाना और चतुरंग डी सिल्वा ने एक-एक सफलता प्राप्त की. 

Advertisement

20 ओवरों में 216 रन तक ही पहुंच पाई श्रीलंका मास्टर्स की टीम 

भारत की तरफ से मिले 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 218 रन तक ही पहुंच पाई. पारी का आगाज करते हुए कप्तान कुमार संगकारा ने 30 गेंद में 51, जबकि सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जीवन मेंडिस ने 17 गेंद में 42 रन की तर्ज तर्रार पारी खेली. इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. 

Advertisement

इरफान पठान ने चटकाए तीन विकेट 

भारत की तरफ से गेंदबाजी में सबसे सफल गेंदबाज इरफान पठान रहे. जिन्होंने चार ओवरों में 39 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. उनके अलावा धवल कुलकर्णी, अभिमन्यु मिथुन और विनय कुमार ने क्रमशः दो-दो विकेट चटकाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जोश इंगलिस ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में हो गए अमर, एडम गिलक्रिस्ट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

Featured Video Of The Day
Delhi New CM Rekha Gupta Meets PM Modi: रेखा गुप्ता की PM मोदी से मुलाकात, दिल्ली पर क्या हुई बात?
Topics mentioned in this article