Ravindra Jadeja given Obstructing the Field Out: आईपीएल 2024 का 61वां मुकाबला रविवार (12मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सीएसके की टीम 5 विकेट से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही. हालांकि, मैच के दौरान सीएसके के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा जिस तरह से आउट हुए. उसपर बवाल मचना शुरू हो गया है.
दरअसल, जडेजा राजस्थान के खिलाफ 2 रन चुराने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन विपक्षी बल्लेबाज के मना करने बाद वा आधे रास्ते से ही लौटने लगे. मगर इस बीच वह विकेटकीपर की थ्रो के बीच में आ गए. जिसकी वजह से उन्हें नियम के मुताबिक फील्डिंग में बाधा पहुंचाने (Obstructing the field dismissals) की वजह से आउट दिया गया.
सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोगों का मानना है कि जडेजा क्रीज के अंदर आने के लिए केवल विकेट के बीच भाग रहे थे. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि आउट होने से बचने के लिए उन्होंने जानबूझकर विकेट के बीच दौड़ लगाई. हालांकि, अंपायर के फैसले के मुताबिक उन्होंने जानबूझकर फील्डिंग में बाधा डाला. जिसकी वजह से उन्हें आउट दिया गया.
बता दें यह कोई पहला मौका नहीं है जब कोई बल्लेबाज फील्डिंग में बाधा पहुंचाने की वजह से आउट हुआ है. जडेजा से पहले भी 2 बल्लेबाज इस नियम के तहत आउट हो चुके हैं. ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और अमित मिश्रा हैं.
यूसुफ पठान साल 2013 में केकेआर की टीम का हिस्सा थे जब उन्हें पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ ओबीएस दिया गया. वहीं अमित मिश्रा जब 2019 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शिरकत रहे थे तब उन्हें इस नियम के तहत आउट दिया गया था.
यूसुफ पठान (केकेआर) - बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया - रांची, 2013
अमित मिश्रा (डीसी) - बनाम सनराइजर्स हैदराबाद - विशाखापत्तनम, 2019
रवींद्र जडेजा (सीएसके) - बनाम राजस्थान रॉयल्स - चेन्नई, 2024
यह भी पढ़ें- VIDEO: पाकिस्तानियों से भी घटिया फील्डिंग, धोनी के लाडले ने जो किया, उसे देख पूरी दुनिया हुई हैरान