Who is Sam Konstas, 19 साल के सैम कोंटास रचेंगे इतिहास, 95 साल पुराना रिकॉर्ड निशाने पर

Who is Sam Konstas, मैकस्वीनी को बाहर करके युवा सैम कोंटास को टीम में जगह दी गई है . सैम कोंटास  के टीम में शामिल होने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Who is Sam Konstas:

Who is Sam Konstas: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ने स्वीकार किया कि वह भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS, BGT) के आखिरी दो मैचों के लिये टीम में जगह नहीं मिलने से टूट चुके हैं लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत करके दोबारा टीम में जगह बनाने का वादा भी किया. मैकस्वीनी को बाहर करके युवा सैम कोंटास को टीम में जगह दी गई है . सैम कोंटास  के टीम में शामिल होने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव हुआ है. बता दें कि युवा 19 साल के सैम कोंटास के पास अब एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.  ने टीम में शामिल होते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर दिया है. बता दें कि सैम कोंटास ने बतौर ओपनर अब तक 11 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 42.23 की औसत से 718 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं,  अगर उन्हें मेलबर्न टेस्ट डेब्यू का मौका मिलता है, तो वह पुरुष टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले चौथे सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा पुरुष टेस्ट क्रिकेटर (Youngest men's Test cricketers for Australia) 

खिलाड़ीvsवेन्यूतारीखउम्र
इयान क्रेगसाउथ अफ्रीकामेलबर्न6 फरवरी 195317 साल 239 दिन
पैट कमिंससाउथ अफ्रीकाजोहान्सबर्ग 17 नवंबर 2011 18 साल, 193 दिन
टॉम गैरेट इंग्लैंडमेलबर्न15 मार्च 187718 साल 242 दिन
टॉम गैरेटइंग्लैंड मेलबर्न31 मार्च 187718 साल 248 दिन
क्लेम हिल इंग्लैंडलॉर्ड्स22 जून 189619 साल, 96 दिन

95 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं
19 साल और 85 दिन की उम्र में, कोंस्टास सूची में क्लेम हिल को पीछे छोड़ देंगे. अगर कोंस्टास को मेलबर्न में खेलने का मौका मिलता है, तो वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम उम्र के ओपनर बन जाएंगे, और 1929 में आर्ची जैक्सन की ओर से बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. जब एडिलेड में 1929 में जैक्सन ने डेब्यू किया था तो उनकी उम्र 19 साल और 149 दिन थी. सूची में दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी दिवंगत फिल ह्यूजेस हैं, जिन्होंने 2009 के साउथ अफ्रीका दौरे पर 20 साल की उम्र में बतौर ओपनर डेब्यू किया था. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा टेस्ट ओपनर बल्लेबाज (Youngest men's Test openers for Australia)

खिलाड़ीvsवेन्यूतारीखउम्र
आर्ची जैक्सन इंग्लैंडएडिलेड1 फरवरी 192919 साल,149 दिन
आर्ची जैक्सन इंग्लैंडमेलबर्न8 मार्च 192919 साल 194 दिन
फिल ह्यूजेस साउथ अफ्रीकाजोहान्सबर्ग26 फरवरी 200920 साल 88 दिन
फिल ह्यूजेस साउथ अफ्रीकाडरबन6 मार्च 200920 साल 96 दिन
फिल ह्यूजेस साउथ अफ्रीका केपटाउन19 मार्च 200920 साल 109 दिन

आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाई रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article