शेन वॉर्न के बच्चों का बयान सुनकर आप भी जाएंगे इमोशनल

अपने पिता के असमय निधन से उबरने की कोशिशों में जुटे वॉर्न के तीनों बच्चों ने इस पूर्व दिग्गज स्पिनर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके दिलों में इस पूर्व क्रिकेटर के जाने से जो खालीपन आया है

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न
मेलबर्न:

अपने पिता के असमय निधन से उबरने की कोशिशों में जुटे शेन वॉर्न के तीन बच्चों ने इस पूर्व दिग्गज स्पिनर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके दिलों में इस पूर्व क्रिकेटर के जाने से जो खालीपन आया है उसे किसी चीज से भरा नहीं जा सकता. थाईलैंड के कोह समुई द्वीप में शुक्रवार वॉर्न का निधन हो गया है. संदेह है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा. वॉर्न के 22 साल के बेटे ने कहा कि अपने ‘सबसे अच्छे मित्र' को गंवाने के बावजूद वह ‘खुश रहने का प्रयास' करेंगे जबकि उनकी बेटी समर ने इच्छा जताई कि काश वह अपने पिता को कसकर गले लगा लेती. पिछले साल रीयलिटी टीवी शो एसएएस ऑस्ट्रेलिया के जरिए लोकप्रियता हासिल करने वाले जैकसन ने कहा, ‘‘मेरे भाई, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे पिता के लिए, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. मुझे नहीं लगता कि आपके जाने से हमारे दिल में जो खालीपन आया है उसे किसी चीज से भरा जा सकता है.''

उन्होंने कहा, ‘‘पोकर टेबल पर बैठना, गोल्फ कोर्स पर चहलकदमी करना और पिज्जा खाना कभी पहले जैसा नहीं होगा. लेकिन मुझे पता है कि आप चाहते थे कि मैं हमेशा खुश रहूं, चाहे कुछ भी हो. इसलिए मैं यही करूंगा, खुश रहने का प्रयास.'' जैकसन ने कहा, ‘‘मुझे आपकी कमी खलेगी डैड और आप सचमुच में सर्वश्रेष्ठ पिता और दोस्त थे. मैं आपसे बेहद प्यार करता हूं, जल्द मिलेंगे.'' वॉर्न की सबसे बड़ी बेटी ब्रूक ने कहा कि उनके पिता इतनी जल्दी दूर चले गए और ‘जीवन काफी क्रूर' है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा हमारी अंतिम यादों को सहेजकर रखूंगी, एक साथ बैठकर हंसना और चुटकुले सुनाना. हम खुश थे. हम कई तरीकों से एक जैसे हैं और मैं हमेशा मजाक करती थी कि मुझे आपके गुण मिले हैं.''

ग्रेग चैपल ने शेन वॉर्न को बताया जादूगर, उसके बाद थे स्पिनर 

ब्रूक ने कहा, ‘‘मुझे अब कभी खुशी और गर्व नहीं होगा कि मुझे आपके गुण मिले हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि हमेशा गर्व के साथ आपको अपना पिता कहूंगी. मैं अनंत तक आपसे प्यार करूंगी. मुझे हमेशा आपकी कमी खलेगी.'' वॉर्न की सबसे छोटी बेटी समर ने कहा, ‘‘पिताजी, मुझे अभी से आपकी इतनी कमी खल रही है. काश मैं आपको कसकर गले लग पाती अगर मुझे पता होता कि वे आपके साथ मेरे अंतिम लम्हें हैं और आपकी आखिरी सांसें कुछ ही दूर हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारा समय लूट लिया गया है. मैं आपके साथ और छुट्टियां मनाना चाहती थी, हंसना चाहती थी, आपको प्यार से शुभरात्रि कहना चाहती थी कि सुबह आपसे दोबारा मिलूंगी, और बात करना चाहता थी कि हमारे दिन कैसे कटे और जब आप मुझे गले लगाते थे तो सुरक्षित महसूस करना चाहती थी.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘आपका निधन नहीं हुआ है पिताजी, आप सिर्फ दूसरी जगह चले गए हैं और आप हमारे दिलों में हैं. काश मैं आपको हाथ पकड़कर बोल पाती कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. आप सर्वश्रेष्ठ पिता हैं जो किसी को मिल सकता है.''वॉर्न के पिता कीथ और मां ब्रिजिट ने कहा कि उनके पास अपने दुख को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. उन्होंने चार मार्च की रात को अपने परिवार के लिए कभी खत्म ना होने वाले बुरे सपने की शुरुआत बताया.  उन्होंने बयान में कहा, ‘‘हमारे लिए अपने दुख को बयां करने के लिए शब्द ढूंढना असंभव काम है और हम शेन के बिना भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते. उम्मीद करते हैं कि खुशनुमा यादों से इस दुख की घड़ी से निपटने में मदद मिलेगी.''

Advertisement

PAK vs AUS: पाकिस्तान दौरे पर उस्मान ख्वाजा हुए खफा, पाकिस्तानी फैंस के लिए कह दी यह बड़ी बात, देखें Video

Advertisement

वॉर्न के भाई जेसन ने कहा उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को गंवा दिया जो उनके लिए बेहद खास था. उन्होंने अपने बड़े भाई, अपने दोस्त को गंवा दिया. एक दशक तक वॉर्न की पत्नी रहीं सिमोन कालाहन ने लिखा, ‘‘वह दुनिया में ऐसी रोशनी लेकर आया जो उसके जाने के बाद भी रहेगी.'' सिमोन और वार्न की शादी 1995 में हुई थी लेकिन 2005 में उनका तलाक हो गया. 

Advertisement

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड 

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Imran Masood Speech: वक्फ बिल पर बात करते हुए इमरान मसूद काशी पर क्या बोले? | Waqf Amendment Bill
Topics mentioned in this article